प्रेमिका के साथ होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया ये शख्स बीजेपी विधायक नहीं हे…..
एक पुरुष और महिला को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। यूजर वीडियो को भाजपा विधायक का बताकर वायरल कर रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बीजेपी विधायक है जिसका नाम महेंद्र है , और उसे होटल में उसकी बीवी ने हर्षिता गुप्ता नाम की एक मॉडल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बीजेपी एमएलए महेंद्र को रंगे हाथो उसकी बीवी ने होटल मैं नंगा मॉडल हर्षिता गुप्ता के साथ पकड़ा..बेचारे दोनो नंगो का वीडियो बन गया, और एमएलए साहब का कांड हो गया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें वनइंडिया के पेज पर मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स भी मौजूद हैं । 22 जुलाई 2021 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार वायरल वीडियो जयपुर में तैनात एक सीआरपीएफ कमांडेट का है, जिसे उसकी पत्नी ने होटल में गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ा था।
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो की खबर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल पर मिली। 22 जुलाई 2021 को प्रकाशित खबर के मुताबिक “वीडियो में दिख रही महिला का पति सीआरपीएफ अफसर है और वीडियो में दिख रही अन्य महिला सरकारी टीचर है। महिला अपने भाइयों के साथ पहुंची और दोनों की जमकर धुनाई की। बाद में महिला मित्र की ओर से जयपुर के शास्त्री नगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
घटना को लेकर हमें और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिन्हें यहां , यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चुनावों के बीच जयपुर की एक पुरानी घटना के वीडियो को फर्जी राजनीतिक एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स कोई बीजेपी विधायक नहीं है बल्कि सीआरपीएफ कमांडेट है।
Title:प्रेमिका के साथ होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया ये शख्स बीजेपी विधायक नहीं हे…..
Written By: Sarita SamalResult: Misleading