मोरक्को में आए भूकंप ने जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 2800 के पार पहुंच गई है। इस संदर्भ में बिजली गिरने का एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें आसमान से लाइट गिरते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मोरक्को में हुए भूकंप से पहले का ये डरावना नजारा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक साथ कई देशों में आग ~ यह बिजली गिरने जैसी नहीं लगती।देखें: यह मोरक्को में भूकंप से पहले हुआ था।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल कि शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया और मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां पर हमें वायरल वीडियो urlebird. com पर मिला। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो तीन साल पहले से ही अपलोड किया गया है। इससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।

पोस्ट में वीडियो के लिए @jayhideaway को श्रेय दिया गया है।

मिली जानकारी की मदद से हमने आगे की पड़ताल की । सोशल मीडिया वेबसाइटों पर सर्च करने पर ये वीडियो @jayhideaway की टिकटॉक प्रोफ़ाइल पर मिला। इसे 1 मई 2020 को कैप्शन के साथ साझा किया गया था, जिसमें लिखा गया है पहले एक महामारी और अब एलियंस…..

ओपन सी नाम के पेज में @jayhideaway का प्रोफाइल है, जिसके अबाउट में लिखा है, "ओरिजिनल एपोकैलिप्टिक वीडियो आर्ट", जिससे पता चलता है कि उनके वीडियो को कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग करके बनाए गए थे। इसके अलवा इस प्रोफाइल में वायरल वीडियो भी मौजूद है।

वहीं हमें ट्वीट पर @ufoofinterest.org का एक पोस्ट मिला , 10 जुलाई, 2020 को अपलोड इस पोस्ट के अनुसार, वायरल वीडियो एंडी फोर्टेनबैकर द्वारा बनाया गया था, जिन्होंने बाद में अपने अकाउंट का नाम बदलकर जे हिडअवे कर दिया।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वाडियो 3 साल पहले 2020 में टिकटॉक पर अपलोड किया गया था। जोकि कंप्यूटर जेनरेटेड है। इस वीडियो का मोरक्को भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:2020 में टिकटॉक यूजर द्वारा बनाया गया वीडियो, मोरक्को भूकंप से पहले का बताकर वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading