ताहा सिद्दीकी पूरे भाषण में शिक्षा को प्रमोट कर रहे है। जिसमें कहा गया कि बंगाल के हिन्दु- मुस्लिम जब दोनो शिक्षित होंगे तब वो अन्य राज्यों के साथ लड़ेंगे ।

पश्चिम बंगाल के फुरफुरा शरीफ के इस्लामिक मौलवी ताहा सिद्दीकी का एक 43 सेकंड का एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा कि ताहा सिद्दीकी मुस्लिम लोगों को हिन्दुओं के खिलाफ युद्ध करने का आह्वान दे रहे हैं।

वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति कह रहे हैं कि अरे मुसलमानों जागो! ऐ मुसलमानों तुम अपने बेटे-बेटियों को लड़ना सिखा दो। उन्हें युद्ध में जाना सिखाओ। तैयार रहो, तैयार रहो। मुसलमान बेटे-बेटियों को तैयार करें। माता-पिताओं, अपने आप को अपने बेटे-बेटियों के लिए तैयार रखो। हमें हिंदुओं से लड़ना है। हमें हिंदुओं के साथ युद्ध करना है, ”

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- फुरफुरा शरीफ़ मज़ार, बंगाल की पीरज़ादा ताहा सिद्दीक़ी ने मुसलमानों से अपने बच्चों को हिंदुओं के विरुद्ध युद्ध के लिए तैयार करने का आह्वान किया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड्स के साथ ढुंढने की कोशिश करने पर हमें पत्रकार तमल साहा का एक ट्विट मिला, जिसमें वायरल वीडियो के बारे में लिखा गया है।

3 फरवरी, 2023 को वो ट्विट कर लिखते हैं कि “तथ्य: 27 जनवरी को फुरफुरा शरीफ पीरजादा ने कहा- मुसलमान जागो, माता-पिता अपने बच्चों को लड़ना सिखाते हैं। तैयार करो, मुस्लिम बच्चों को हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ जंग लड़नी है। लेकिन वह युद्ध तलवार, शस्त्र या लाठियों से नहीं बल्कि शिक्षा के ऊपर होना चाहिए।

पड़ताल में आगे हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो 'रुहुल स्टार नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जो की 28 जनवरी को अपलोड किया गया था।।

14 मिनट 53 सेकंड पर ताहा सिद्दीकी को सुना जा सकता है, वो कह रहे हैं कि "कुछ दिन पहले मैं राजारहाट गया था। माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा से पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने मुझसे कहा हुजूर आप थोड़ा आइए। मैंने वाहन पर भाषण दिया था। अब मेरे हिंदू भाई बहन वो भाषण सुनेंगे पहले नाराज होंगे , लेकिन इसके तुरंत बाद खुश भी होंगे।

मैंने राजरहाट में भाषण देते हुए कहा था, मैं अब भी कहता हूं, 'मुस्लिम जागो। बच्चों को लड़ना सिखाओ। उन्हें लड़ना सिखाओ। तैयार हो जाओ। तैयार हो जाओ।' 'मुस्लिम लड़के और लड़कियों को तैयार करो। माता-पिता बच्चों को तैयार करो। हमें हिंदुओं से लड़ना है। हमें हिंदुओं से लड़ना है।' बोलने के बाद मैंने मंच पर सभी मंत्रियों के चेहरे देखे। पूरी मजलिस में सभी हिंदू और मुस्लिम हांफ रहे हैं, यह सोचकर कि मैं सांप्रदायिक हूं, आग लगाने आया हूं। मैं फिर कहता हूं, 'मुस्लिम लड़के-लड़कियों को लड़ना सीखो। हिंदुओं के खिलाफ, ईसाइयों के खिलाफ लड़ना सिखाओ। लेकिन वह लड़ाई तलवार की लड़ाई नहीं होनी चाहिए। दोस्त लड़ाई नहीं करते। डंडे की लड़ाई नहीं। वह लड़ाई शिक्षा की लड़ाई होगी।' जब भी मैं कहता हूं तो सभी हंसते हैं। बंगाल के हिंदू -मुस्लिम बच्चे शिक्षा के लिए आपस में लड़ेंगे। तब वे अन्य राज्यों के साथ मिलकर शिक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। शिक्षा एक संघर्ष होगा।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें स्पष्ट होता है कि वीडियो के क्लिप को गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

कौन हैं ताहा सिद्दीकी-

ताहा सिद्दीकी पश्चिम बंगाल के फुरफुरा शरीफ के इस्लामिक मौलवी है। फुरफुरा मौलवी पर पहले भी हिंदू धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, और टाइम्स नाउ द्वारा प्रकाशित जून 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि पीरजादा ताहा सिद्दीकी ने मुसलमानों को हिंदुओं से लड़ाई के लिए तैयार होने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कोई सांप्रदायिक बयान भी नहीं दिया। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा दिया है। वीडियो क्लिप गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:ताहा सिद्दीकी ने मुसलमानों को हिंदुओं से लड़ने की तैयारी करने के लिए नहीं कहा, क्लिप वीडियो गलत दावे से वायरल.

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False