हरदोई के एक थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स की पुलिस द्वारा पिटाई का यह वीडियो गलता दावे से वायरल किया जा रहा है। वीडियो सात साल है।

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह उर्फ समरजीत को गुरुवार शाम सारनाथ थाने की पुलिस ने जिला जेल से कस्टडी रिमांड में लिया। रिमांड के पहले दिन पुलिस ने समर से 25 सवाल पूछे। पुलिस के सभी सवालों का सार यही रहा कि आखिर समर से जुड़ी हुई ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके चलते आकांक्षा को आत्महत्या करना पड़ा।

वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने गायक समर सिंह उर्फ समरजीत को पूछताछ के दौरान बेरहमी से पीटा है। वायरल वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी एक शख्स को बेल्ट से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। युवक जोर-जोर से चीख रहा है और छोड़ देने के लिए मिन्नतें कर रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- ब्रेकिंग_न्यूज़ आकांक्षा दुबे वीडियो मीटर सोल्भ…

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को इनविड की मदद से तस्वीर में कनवर्ट किया। फिर मिले तस्वीरों का गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें न्यूज 18 इंडिया यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो चैनल पर सात साल पहले अपलोड किया गया था।

इससे साफ होता है कि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है।

वीडियो के शिर्षक में लिखा गया है- ठाणे में पुलिस का थर्ड डिग्री, खंभे से बांधकर चोर को बेल्ट से पीटा।

प्रकाशित खबर के मुताबिक यह वीडियो यूपी के हरदोई पुलिस स्टेशन का है। हरदोई के कोतवाली शहर के लॉकअप से निकाल कर चोरी के एक आरोपी को 6 पुलिसवालों ने खम्भे से बांधकर बुरी तरह पीटा।

पड़ताल में आगे हमें आजतक चैनल पर भी वायरल वीडियो की खबर मिली। 25 मार्च 2016 को अपलोड हुई वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को बेरहमी से पीटते छह पुलिसकर्मी कैमरे में कैद हो गए। इस घटना को उस साल की होली के दिन का बताया गया है।

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। वहीं इंडिया टीवी पर प्रकाशित रिपोर्ट में पुलिस के इस तरह की क्रूरता के बाद हरदोई के एसपी उमेस कुमार सिंह ने एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया । साथ ही दो जवानों को बर्खास्त करने का आदेश दिया था।

मिले जानकारी से ये साफ है कि हरदोई जिले में एक थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स की पुलिस द्वारा पिटाई का पुराना वीडियो समर सिंह की पिटाई का बताकर वायरल किया जा रहा है।

पुलिस का समर सिंह से पूछताछ-

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पूछताछ के पहले दिन समर सिंह खुद को बेकसूर बताता रहा। पूछताछ में वह सहयोग तो कर रहा है, लेकिन घुमा-फिराकर यही दोहरा रहा था कि आकांक्षा की आत्महत्या से उसका कोई वास्ता नहीं है। अगर वह कसूरवार होता तो आकांक्षा सुसाइड नोट लिखती और उसे दोषी ठहराती। या फिर, अपने किसी अन्य करीबी को यह जरूर बताती कि वह समर के चलते आत्महत्या करने के लिए विवश हुई है। समर ने कहा कि उसका भविष्य बर्बाद करने के लिए उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।


निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो सात साल पुराना है। हरदोई के एक थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स की पुलिस द्वारा पिटाई का यह वीडियो गलता दावे से वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:वीडियो सात सालपुराना है, आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले से जुड़ा नहीं है

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False