यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। इसको लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के लिये बनाया गया है।

इन दिनों एक सीसीटीवी (CCTV) वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी वायरल हो रहा है। उसमें आप रात के समय में कुछ युवकों को दोस्त का जन्मदिन मनाते हुये देख सकते है। इस दौरान वे पहले उस दोस्त के चेहरे पर केक लगाते है और फिर उसे बर्थडे बम्प (Birthday Bump) के तौर पर उसकी पीटाई करते है। कुछ समय बाद वह लड़का बेहोश हो जाता है।

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लड़को ने जन्मदिन के दिन उनके दोस्त को मारकर उसकी हत्या कर दी। ये भी कहा जा रहा है कि यह सत्य घटना है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “आज के जमाने का बर्थडे सेलिब्रेशन कहा जाने वाला यह बेहूदा तरीका। अनजाने में अपने ही प्रिय मित्र की जान ले ली उसके जन्मदिन की पार्टी मनाने के चक्कर में। खुशी को खुशियों वाले तरीके से ही मनाओ।“

फेसबुक

https://twitter.com/Panditjawaharl9/status/1465393167444758530

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को ध्यान से देखकर की। परिणाम में हमें इसके आखिरी में यह लिखा हुआ पाया कि ये वीडियो एक स्क्रीप्टेड ड्रामा है। केवल लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए यह बनाया गया था।

इससे हमें समझ आया कि इस वीडियो घट रही घटना हकिकत नहीं है।

फिर वायरल हो रहे वीडियो के साथ दी गयी जानकारी के नीचे हमने देखा कि वहाँ हंसा नंदिनी द्वारा और अधिक मूल वीडियो देखें।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने हंसा नंदिनी के फेसबुक पेज को खंगाला उसमें हमें यह वीडियो 2 मार्च 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि यह पेज स्क्रीप्टेड को प्रसारित करता है।

आर्काइव लिंक

फिर हमने हंसा नंदिनी के फेसबुक पेज को खंगाला, तो हमने वहाँ कई ऐसे वीडियो देखे जो स्क्रीप्टेड है।

आपको बता दें कि फैक्ट क्रेसेंडो ने पहले भी ऐसे वीडियो का फैक्ट चेक किया है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। इसको लोगों को शिक्षित व जागरूक करने के लिये बनाया गया है।

Avatar

Title:दोस्तों ने ‘बर्थडे बम्प्स’ दिए इसलिए एक लड़के की मौत होने का दावा गलत; यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False