यह आपातकालीन बैठक केवल नाटो और जी-7 राष्ट्रों के थी। भारत इन दोनों गुटों का हिस्सा नहीं। इसलिए पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं हुए।

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें आप जो बाइडेन और ऋषि सुनक सहित अन्य राष्ट्रप्रमुख नज़र आ रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हाल ही में बाली में हुये जी-20 सम्मेलन की है। वहाँ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को नहीं बुलाया गया था।
इस तस्वीर को शेयर कर लोग प्रधानमंत्री मोदी का मज़ाक उड़ा रहे है। वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “G20 में बाइडेन ने बुलाई आपात बैठक- भारत के तथाकथित विश्वगुरु गायब!”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 16 नवंबर को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर यही तस्वीर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसमें बताया गया है कि इंडोनेशिया के बाली में सभी विश्व नेता G-20 सम्मेलन के लिये इकट्ठा हुये थे। उसी दौरान पोलैंड में हुये घातक विस्फोटों की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी नाटो और जी-7 देशों की आपातकालीन बैठक बुलाई गयी थी।
इसमें अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, नीदरलैंड, जापान, स्पेन, इटली, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं ने भाग लिया। पोलैंड भी नाटो का सदस्य है।
चूंकि भारत नाटो और जी7 दोनों ही संगठनों का सदस्य नहीं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक का हिस्सा नहीं थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह नाटो और जी-7 के सदस्य देशों की बैठक की तस्वीर है। भारत इनका सदस्य न होने के कारण इसमें पीएम मोदी शामिल नहीं हुए थे।

Title:क्या जी-20 में अमेरिका ने बुलाई हुई आपातकालीन बैठक में पीएम मोदी को निमंत्रण नहीं दिया गया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
