यह वीडियो दो वर्ष पुराना है जब दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।

उत्तर प्रदेश की में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसका राजधानी लखनऊ से एक वीडियो भी सामने आया था। प्रयागराज से भी खबर आयी कि पुलिस ने वहाँ भी छात्रों पर लाठीचार्ज किया।

इस पार्श्वभूमी पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कमरे में पढ़ रहे छात्रों को पुलिसवाले डंडे से पीट रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश से है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “उत्तरप्रदेश शासन को धन्यवाद कहना पढ़ने गए बच्चे ज़िंदा घर लौट सके- अभिवावक।”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

कीवर्ड सर्च से यही वीडियो इकोनोमिक टाइम्स के चैनल पर 16 फरवरी 2020 के दिन अपलोड किया हुआ मिला। उसके मुताबिक जामिया समन्वय समिति ने 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के लाइब्ररी में छात्रों को पीटने वाले दिल्ली पुलिस का एक वीडियो साझा किया। नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय के परिसर में हिंसा भड़की थी।

आर्काइव लिंक

दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिसंबर 2019 को दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के पास नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ वाहनों को आग लगाना और पथराव की घटनाएं सामने आई थी। इसके बाद आंदोलनकारिओं को पकड़ने के लिये पुलिस ने जामिया की लाइब्ररी और बाथरूम में लाठीचार्ज किया और छात्रों को बाहर निकाला।

इस बीच करीब 100 से अधिक छात्र जख्मी हुये थे। 52 छात्रों को हिरासत में लिया गया परंतु प्रदर्शन के बाद उन सभी छोड़ दिया गया।

इस वीडियो के आधार पर जामिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी। इस पर दिल्ली क्रांइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने जाँच की। आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट पर इस मामले पर अभी भी सुनवायी जारी है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। छात्रों पर लाठीचार्ज का यह वीडियो दिल्ली से है, ना कि उत्तर प्रदेश से। यह मामला दो साल पहले जामिया यूनिवर्सिटी में हुआ था।

Avatar

Title:जामिया यूनिवर्सिटी छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के नाम से वायरल

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False