MISSING CONTEXT: क्या एबीपी न्यूज़ ने अखिलेश यादव की सपा सरकार को योगी सरकार से अच्छा करार दिया?
यह वीडियो मूल वीडियो एक छोटा भाग है। एबीपी न्यूज़ के पूरे वीडियो में भाजपा सरकार के अच्छे काम को भी दिखाया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते एबीपी चैनल की न्यूज़ क्लिप वायरल हो रहा है। उसमें समाजवादी पार्टी और योगी सरकार द्वारा किये गये कामों तुलना की जा रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एंकर कह रहे है कि अपराध, बेरोजगारी, महंगाई समाजवादी पार्टी के समय कम थी और योगी सरकार के समय बढ़ गई।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “हरकत देखिए इस देशद्रोही न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ की।”
अनुसंधान से पता चलता है कि...
एबीपी न्यूज़ चैनल पर 24 जनवरी 2022 को मूल वीडियो प्रसारित हुआ था। इस वीडियो को पूरी तरह से देखने पर हमें पता चला कि चैनल द्वारा दोनों सरकार के कार्यकाल में कौन से अच्छे काम हुए है यह बताया गया है।
वीडियो के 19.15 मिनट से आगे आप सून सकते है कि योगी सरकार के आने के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई है। बिजली की प्रति व्यक्ती उपलब्धता और बिजली का समूचा उत्पादन भी योगी सरकार में बढ़ा है।
योगी कार्यकाल में ईज़ ऑफ डुईंग बिजनैस के पैमाने पर उत्तर प्रदेश बारहवे पायदान से में दूसरी रैंक पर आया है। योगी सरकार के समय में खाद्यान उत्पादन, शौचालय के क्षेत्र में भी बेहतर काम हुआ है।
यानी कि मूल वीडियो में सिर्फ समाजवादी पार्टी के अच्छे काम नहीं गिनवाए गए थे। दोनों पार्टी के अच्छे कामों का विवरण एवं तुलना मूल रिपोर्ट में की गई थी। कुछ क्षेत्रों में अखिलेश यादव की सरकार ने बेहतर काम किया था और कुछ क्षेत्रों में योगी सरकार ने बेहतर काम किया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं दिखाया गया है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि वे भाजपा द्वारा किये गये अच्छे काम को भी दिखा रहे है।
Title:MISSING CONTEXT: क्या एबीपी न्यूज़ ने अखिलेश यादव की सपा सरकार को योगी सरकार से अच्छा करार दिया?
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context