भूकंप का ये वीडियो 2021 में ईरान से है जिसे ओमान में हालही का बताया गया है।

तुर्की और सीरिया में आये महाविनाशकारी भूकंप ने किस हद तक तबाही मचाई ये बताने की शायद ज़रुरत नहीं है। भूकंप के बाद वहां हालात बेहद ही ख़राब है जीवन पटरी से नीचे उतर चूका है और नुक़सान की भरपाई करना और मुश्किल है।
लेकिन इस बीच देश और दुनिया के कई हिस्सों से अब भूकंप के आने की खबरें लगातार आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग है। एक वीडियो इन दिनों काफी पॉपुलर है जिसमें सड़क पर हैवी कंटेनर वाला एक ट्रक और उसके साथ कुछ गाड़ियां खड़ी हैं जो अचानक भूकंप के आये झटकों की वजह से हिलने लगती और वहां पास खड़ा एक गार्ड अचानक से डरकर आस-पास देखने लगता है। इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र का दावा है की घटना ओमान की है जहाँ अभी हालही में भूकंप आया है।
वायरल वीडियो के साथ एक कैप्शन है जिसमें लिखा गया है की ” ओमान में भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए ”
अनुसन्धान से पता चलता है की…
सबसे पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है की अगर हाल में ओमान में भूकंप की कोई घटना घटी होती तो इस खबर को कई मीडिया हाउसेस ने रिपोर्ट किया होता। मगर ऐसी कोई खबर न्यूज़ रिपोर्टों से नहीं पायी गयी। जिसके बाद वायरल वीडियो की जांच के लिए गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया गया, और परिणाम में एक ईरानी न्यूज़ वेबसाइट दिखाई दिया। ईरान फ्रंट पेज के नाम से इस न्यूज़ वेबसाइट ने 14 नवंबर 2021 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की गयी थीं।
रिपोर्ट में लिखे गए हेडलाइंस से पता चलता है की ‘’दक्षिणपूर्वी ईरान में जबरदस्त भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। दक्षिण-पूर्वी ईरान के होर्मोज़्गन प्रांत में 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आयाजिसके केंद्र को अधिकारियों ने लाफ्टनाम की एक जगहबतायाहैजो 18 किलोमीटर की गहराई में आया। जबकि दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में बिजली का खंभा गिरने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये वीडियो ईरान फ्रंट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 14 नवंबर 2021 की तारीख से उपलब्ध है । यूट्यूब पर इस वीडियो के साथ कैप्शन के अनुसार लिखा गया है कि “दक्षिण-पूर्वी ईरान के होर्मोज़गन प्रांत में 6.4-तीव्रता का दूसरा शक्तिशाली भूकंप आया।”
दावे की सत्यता को जांचने के लिए हमने और भी मीडिया हाउसेस की रिपोर्ट का अध्यन किया जिसमें दूसरी रिपोर्ट द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल से मिली। ये रिपोर्ट भी 14 नवंबर 2021 को प्रकाशित की गयी थी। जिसके हेडिंग में एक शख्स की मौत का ज़िक्र है साथ ही स्टेट टीवी के हवाले से ये अंकित किया गया है की दक्षिणी ईरान में भूकंप से बंदर अब्बास बंदरगाह के पास 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप आया और बिजली का खंभा गिरने से 22 वर्षीय की एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
रिपोर्ट में एक ट्विटर यूज़र की ट्वीट को दर्शाया गया गया है जिसमें उसी वीडियो को देखा जा सकता है जिसे ओमान के भूकंप का दिखाया गया है।
सम्बंधित रिपोर्ट रायटर्स की न्यूज़ वेबसाइट में भी है जहां पर स्टेट टीवी की हवाले से दक्षिणी ईरान में आये भूकंप की घटना के बारे में बताया गया है की किस तरह से भूकंप के झटके से लोग घरों से भागे और एक की मौत हो गयी।
निष्कर्ष
तमाम रिपोर्टों के अध्यन के बाद ये पता चलता है की यूज़र द्वारा किया गया दावा गलत साबित होता है। ये घटना पुरानी है जब दक्षिणी ईरान में भूकंप आया था और वीडियो उसी घटना से सम्बंधित है। मगर सोशल मीडिया पर ये घटना ओमान में घटित बताई गयी है जो पूरी तरह से सही नहीं है। मतलब ये की वायरल वीडियो से सम्बंधित दावे गलत है।

Title:क्या तुर्की सीरिया के बाद अब ओमान में भूकंप के झटकों को मह्सूस किया गया है?
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
