वायरल वीडियो अप्रैल 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो का इमरान खान की गिरफ्तारी से संबंधित नहीं है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने जगह जगह प्रदर्शन किया है। इसी संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने यूके में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर पर धावा बोल दिया है।
वायरल वीडियो के साथा यूजर्स ने लिखा है- पाकिस्तान जल रहा है, इस आग की लपटें अब #पाकिस्तान के बाहर भी दिखने लगी हैं!! इमरानखान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने यूके में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर पर धावा बोल दिया है, ये तस्वीरें लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर की हैं जहां पर पाकिस्तानियों ने प्रदर्शन किया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर मोहसिन हलीम नाम के एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो की इमेज अपलोड की है । तस्वीर को अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है। ट्विटर के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है – लंदन में नवाज शरीफ के फ्लैट के बाहर विरोध प्रदर्शन।

मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने आगे की पड़ताल की। परिणाम में हमें ट्रिब्यून में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 17 अप्रैल 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक ब्रिटेन के पाकिस्तानी समुदाय के सदस्यों ने 9 अप्रैल 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। एक संसदीय मत में खान को बाहर किए जाने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें कुछ ट्वीट्स भी थे जिनमें विरोध के दृश्य थे जो वायरल वीडियो के समान दिख है।

हमने फिर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट और ट्वीट में अपलोड तस्वीर का विश्लोषण किया, जिसमें साफ होता है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं बल्कि 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है।

बता दें कि 2022 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान के हाथों से सत्ता चली गई। जिसके बाद देश में इमरान खान की सरकार गिर गई । इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थकों के बीच लंदन में बड़ी झड़प हुई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास एवेनफील्ड फ्लैट्स के बाहर दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच टकराव में विरोधी नेतृत्व के खिलाफ गालियां और नारेबाजी की गई थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। वायरल वीडियो हाल ही में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का नहीं है।

Title:एक साल पुराने वीडियो को इमरान खान की गिरफ्तारी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
