महाराष्ट्र में जेसीबी से एटीएम चोरी का पुराना वीडियो यूपी का बताकर वायरल….
सोशल मीडिया पर जेसीबी से एटीएम तोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कस रहे हैं कि बाबा का बेरोजगार बुलडोजर चोर हो गया है। वायरल वीडियो यूपी का बताया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- लो भाई अब तो बाबा जी का बुलडोजर एटीएम भी लूटने लगा है.!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें क्राइम तक के फेसबुक पेज पर मिली। यहां पर वीडियो 27 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल ही का नहीं है।
इसमें जानकारी दी गई है कि घटना सांगली महाराष्ट्र की है।
सीसीटीवी फुटेज पर 23 अप्रैल 2022 की तारीख पड़ी है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़ा था। एटीएम में 27 लाख रुपये मौजूद थे। बदमाश एटीएम उखाड़कर साथ ले गए थे।
मिली जानकारी का मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें न्यूज-18 इंडिया’ की रिपोर्ट में भी मिली। इसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र के सांगली में कुछ बदमाशों ने खुदाई करने वाली मशीन की मदद से एक ATM मशीन को ही चुरा लिया।
वहीं 25 अप्रैल 2022 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपी खबर में भी इस वारदात का वीडियो अपलोड है। खबर के मुताबिक घटना महाराष्ट्र के सांगली के आगरा चौक की है। वहां चोर एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। चोरों ने जेसीबी भी पेट्रोल पंप से चुराई थी। अगले दिन सुबह पुलिस को एटीएम रोड पर पड़ी मिली।
इसके अलावा ये खबर CNBC-TV18 की रिपोर्ट में भी मिली। खबर के मुताबिक 23 अप्रैल 2022 को महाराष्ट्र के सांगली में एक एटीएम लूटने के लिए चोरी की गई जेसीबी का इस्तेमाल किया गया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी का नहीं है। यह वीडियो अप्रैल 2022 में महाराष्ट्र के सांगली में जेसीबी से एटीएम चोरी किए जाने का वीडियो है। दावा भ्रामक है।
Title:महाराष्ट्र में जेसीबी से एटीएम चोरी का पुराना वीडियो यूपी का बताकर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False