तेजी से कई रॉकेट दागे जाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह (लेबनान) इजरायल राज्य के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध कर रहा है। हमास तो महज़ एक कठपुतली था, अरब इजराइल से युद्ध शुरू करना चाहता था।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हिजबुल्लाह (लेबनान), इज़राइल राज्य के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध कर रहा है। हमास तो महज़ एक कठपुतली था, अरब इजराइल से युद्ध शुरू करना चाहता था. ईरान इसराइल-हमास युद्ध में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक है। यह अब स्पष्ट है. यह इजराइल के खिलाफ एक बड़ी साजिश है।'

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें टीआरटी हैबर नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मिला। ये एक न्यूज़ वेबसाइट है। जिसमें वीडियो को 20 जनवरी 2018 को अपलोड किया गया था।

प्रकाशित खबर को ट्रांसलेट करने पर जानकारी दी गई है कि - ऑपरेशन ओलिव ब्रांच के दायरे में, तुर्की सशस्त्र बलों ने मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर के साथ अफरीन में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।

जांच में आगे वायरल वीडियो हमें engin can नाम के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित मिली । वीडियो के टाइटल में लिखा गया है - वटीएसके ने अफ़्रीन में आतंकवादी लक्ष्यों पर हमला किया..!!

वीडियो को 5 साल पहले अपलोड किया गया था।

जानकारी के मुताबिक ये अफरीन, सीरिया का एक पुराना वीडियो है, जहां तुर्की सशस्त्र बलों ने 2018 में आतंकवादियों को निशाना बनाया था। हिजबुल्लाह और इज़राइल से इसका कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, अफरीन, सीरिया का एक पुराना वीडियो हिजबुल्लाह और इज़राइल युद्ध का बता कर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:2018 का पुराना वीडियो हिजबुल्लाह और इज़राइल युद्ध का बताकर झूठे दावे से वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False