१७ अप्रैल २०१९ को पुरबी जी नामक एक फेसबुक यूजर ने एक ग्रुप पर एक तस्वीर पोस्ट किया | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि मित्र मोदी को सहयोग करने के लिये अमेरिका के ट्रम्प ने न्यूयॉर्क से मुम्बई की स्पेशल विमान चालू कर दी ताकि भारतीये लोग मोदी को वोट देने भारत जा सके” तस्वीर में हम कुछ लोगों को सफ़ेद और भगवा रंग का शर्ट पहने एस्केलेटर से ऊपर जाते हुए देख सकते है | उनके शर्ट के पीछे “मोदी वन्स मोर” लिखा गया है, जिसका मतलब है कि मोदी सरकार एक और बार | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य किसी हवाईअड्डे का है जहाँ मोदी भक्त स्पेशल विमान से भारत आकर वोट करने वाले है | इस तस्वीर को काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर २३०० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

अगर ट्रम्प ने न्यूयॉर्क से मुंबई आने के लिए ६ स्पेशल विमान चलाये होते तो यह खबर न्यूज़ या अख़बारों में ज़रूर आई होती | मीडिया रिपोर्ट के अभाव इस दावे पर संदेह पैदा करता है | इसीलिए हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें १४ अप्रैल २०१९ को चौकीदार विनोद राय द्वारा किया गया ट्वीट मिला | ट्वीट के शीर्षक में लिखा गया है कि “अमनोरा मॉल में नमो समर्थक | मॉल के लोग भी शामिल हुए और हमारी टीम को प्रोत्साहित किया |” इसमें ट्रम्प या अमेरिका से भारत के लिए किसी विशेष उड़ान का उल्लेख नहीं है |

आर्काइव लिंक

इससे हम स्पष्ट हो गए की यह तस्वीर किसी हवाईअड्डे की नहीं है बल्कि यह अमनोरा मॉल की तस्वीर है | हमने गूगल पर अमनोरा मॉल सर्च किया तो पाया कि यह मॉल पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है |

हमने गूगल मैप पर अमनोरा मॉल को ढूँढा | स्ट्रीट व्यू के मदद से हमे पता चला कि यह तस्वीर अमनोरा मॉल का भी नहीं है | ट्वीट में दी गयी तस्वीर में हम प्लेन कांच का बना हुआ रेलिंग देख सकते है | परंतु गूगल स्ट्रीट व्यू में हमें पट्टी वाली रेलिंग नज़र आती है | वायरल तस्वीर में हमें मॉल में लाल रंग की पिलर नज़र आती है परंतु अमनोरा मॉल में सफ़ेद रंग का पिलर देखा जा सकता है |

वायरल तस्वीर में लाजौश नामक ब्रांड की दूकान देखी जा सकती है परंतु गूगल सर्च पर जब हमने इस ब्रांड को अमनोरा मॉल में ढूँढा तो पाया कि इस ब्रांड का कोई दूकान इस मॉल में नहीं है | अमनोरा मॉल से लगभग ३०० मीटर के दुरी पर सामने सीजन मॉल है | इस मॉल को हमने गूगल स्ट्रीट व्यू करके देखा तो पाया कि यह तस्वीर सीजन मॉल की है | गूगल मैप्स HK पर सीजन मॉल के तस्वीरों को देखने से हमें पता चला कि वायरल तस्वीर असल में पुणे में स्थित सीजन मॉल की है | लाजौश नामके ब्रांड की दूकान भी इस मॉल में हमें मिली | नीचे आप दोनों तस्वीरों की तुलना देख सकते है |

सीजन मॉल के दुसरे एंगल में तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |

अमेरिका से भारत आने और मोदी को वोट देने के लिए भारतीयों के लिए विशेष उड़ानों पर ट्रम्प या व्हाइट हाउस द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है | हमने वाइट हाउस के सरकारी वेबसाइट पर “मोदी” कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया तो हमें आखरी अपडेट २६ जून २०१७ की मिली | इस वेबसाइट पर नरेन्द्र मोदी से जुडी सारी घोषणाओं की सूचि दी गयी है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर नरेन्द्र मोदी के समर्थकों की है जो सीजन मॉल पुणे में खिंचा गया है | ट्रम्प ने अमेरिका से भारत आकर मोदी को वोट करने के लिए कोई विशेष उड़ानों का आयोजन नहीं किया है |

Avatar

Title:क्या अमेरिका से भारत आने और मोदी को वोट देने के लिए भारतीयों के लिए ट्रम्प ने हवाई जहाज की विशेष उड़ाने आयोजीत की ?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False