इस वीडियो में दिख रहे शख्स हिंदू धर्म गूरू आचार्य प्रशांत शर्मा है।

एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप एक शख्स को हिंदू और मुस्लिम धर्मग्रंथों के बारे में बोलते हुये सुन सकते है। वे कह रहे है कि हिंदू कायर है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स एक मुस्लिम विद्वान है और वह हिंदुओं को कायर कह रहा है।

वायरल वीडियो में यह शख्स सवाल कर रहा है कि क्या सनातन धर्म के ग्रंथों ने हिंदुओं को मुस्लिमों से भागना सिखाया है। मुस्लिम हिंदू लड़कियों को मारते है, लव जिहाद करते है और हिंदू कुछ नहीं कहते है, क्या ये सनातन धर्म ने सिखाया है?

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है, “यह एक मुस्लिम स्कॉलर हैं। सभी लोग इस वीडियो को सुने, विचार करें और अन्य हिंदुओं को भी फॉरवर्ड करें।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: अरविंद केजरीवाल की खाना खाने की यह तस्वीर भगवंत सिंह मान की शादी की नहीं; जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि...

हमनें यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और इसका मूल वीडियो खोजने की कोशिश की। हमें दर्शनिक विचार नामक एक चैनल पर इसका लंबा वर्जन मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या के संदर्भ में बात की जा रही है।

इनका नाम आचार्य प्रशांत बताया गया है। इस वीडियो में आप वायरल हो रहे भाग को 1.47 मिनट से आगे तक देख सकते है।

इसके बाद हमने ये जानने की कोशिश की कि आचार्य प्रशांत कौन है। फेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें आचार्य प्रशांत शर्मा नामक एक पेज मिला। उस पर भी हमें यह वीडियो 30 जून को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

उस पेज पर 7 जुलाई को प्रकाशित हमें एक पोस्ट मिला। उसमें वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे का स्पष्टिकरण दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे मुस्लिम नहीं, हिंदू है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

फिर हमने आचार्य प्रशांत शर्मा के फेसबुक पेज को खंगाला। हमने पाया कि उनके पेज पर उनकी कई तस्वीरें और उनके वीडियो पोस्ट किये गये है। इसके बाद हमने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखा उसके बायो में लिखा था कि वे दार्शनिक और सनातनी है।

इससे हम कह सकते है कि वीडियो में दिख रहे शख्स आचार्य प्रशांत शर्मा है।


Read Also: द्रौपदी मुर्मू और मोहन भागवत की एडिट की हुई तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे शख्स हिंदू धर्म गुरू आचार्य प्रशांत शर्मा है। वे मुस्लिम नहीं है।

Avatar

Title:इस वीडियो में हिंदू धर्म गूरू को मुस्लिम विद्वान बताकर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False