लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का 2015 में हो चूका  है निधन, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

False

किरण शेखावत के पुराने वीडियो को भारत-पाक के हालिया संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है, उनका 2015 में विमान दुघर्टना में निधन हो गया था।

भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला सैन्य अधिकारी जख्मी हालत में बेहोश पड़ी हैं और उनकी साथी उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रही हैं। यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि, भारत-पाक के हालिया संघर्ष के दौरान देश की पहली ऑन ड्यूटी महिला अधिकारी किरण शेखावत की 27 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुई हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं। महादेव जी आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें ऐसी प्रार्थना करते हैं भारत की बेटी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। शत शत नमन। नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। शांति। जय हिंद। जय हिंद की सेना 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर वीडियो से सम्बंधित की-वर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की ड्रोनियर हादसे में मौत की घटना से संबंधित रिपोर्ट मिली। 26 मार्च 2015 को प्रकाशित एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की 24 मार्च 2015 की रात डोर्नियर विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस रिपोर्ट में किरण शेखावत की एक तस्वीर को पोस्ट किया गया है।

इसके बाद हमें पत्रिका डॉट कॉम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसे 26 जनवरी 2020 में प्रकाशित देखा जा सकता है। इसमें बताया गया था कि, किरण का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव सेफरागुंवार में 1 मई 1988 को हुआ था और शादी हरियाणा के मेवात के कुर्थला गांव निवासी लेफ्टिनेंट विवेक सिंह छोंकर से हुई थी। सेना से पारिवारिक जुड़ाव होने से किरण में बचपन से सेना में भर्ती होने का जज्बा था। साल 2010 में किरण शेखावत ने अपने जज्बे को हासिल किया, फिर शादी के दो साल बाद ही वो शहीद हो गईं।

27 मार्च 2015 को छपी मिंट की रिपोर्ट के अनुसार गोवा डोर्नियर हादसे में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के साथ लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी भी शहीद हो गए थे। 

गोवा डोर्नियर क्रैश पर इंडिया एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट देखे जा सकते हैं जो यह बताते हैं कि भारत-पाक संघर्ष में महिला सैन्य अधिकारी के शहीद होने का फर्जी दावा किया जा रहा है।

हमने वायरल वीडियो में यह देखा था कि उसमें एक कैमरा भी नजर आ रहा है, जिससे लगता है कि यह किसी शूटिंग का वीडियो है। इसके की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च से हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली यूक्रेन आधारित मीडिया आउटलेट VoxUkraine की रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, यह वीडियो एक यूक्रेनी लड़ाकू चिकित्सक और कलाकार Vitsik द्वारा बनाए गए वीडियो की शूटिंग की रिकॉर्डिंग का एक हिस्सा था।

हमें यूट्यूब पर ब्रदर्स नाम के अकाउंट की तरफ से एक और वीडियो मिला, यहां पर 01:30 वें मिनट पर फिल्माए गए वायरल वीडियो वाले दृश्य की शूटिंग की रिकॉर्डिंग को देखा जा सकता है।

हमने अपनी खोज में यह पाया कि वायरल वीडियो इसी साल यूट्यूब और फेसबुक पर मार्च के महीने में शेयर किया गया था। वहीं यूट्यूब पर वीडियो के साथ यूक्रेनियन भाषा में ‘फिल्मिंग’ हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है। इस आधार पर स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का महिला अधिकारी किरण शेखावत की मौत से कोई संबंध नहीं है। 

यहां तक कि हमें भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच किसी भारतीय महिला सैन्य अधिकारी की शहादत से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। इसलिए हम कह सकते हैं कि, भारत-पाक संघर्ष में महिला सैन्य अधिकारी के शहीद होने का फर्जी किया जा रहा है। किरण शेखावत करीब 10 साल पहले गोवा में एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गई थीं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि हालिया भारत-पाक संघर्ष से जोड़ कर जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, उसका संबंध लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के शहीद होने से नहीं है। असल में महिला अधिकारी किरण शेखावत का निधन 24 मार्च 2015 को डोर्नियर विमान दुर्घटना में हुआ था, और वायरल वीडियो भी  एक शूटिंग का हिस्सा है, ऐसे में दावा फर्जी साबित होता है।

Avatar

Title:लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का 2015 में हो चूका  है निधन, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *