खली ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश का नहीं किया विरोध, वीडियो यूपी सरकार के आदेश से पहले का है….
सावन का पावन महीना शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। कावंड यात्रा से पहले योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं।
इसी बीच मशहूर रेसलर द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जिसमें वो सड़क किनारे किसी ठेले पर आम खाते हुए दिख रहे हैं। उनके आसपास कुछ लोग खड़े हैं जिन्होंने इस्लामिक टोपी पहनी हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि द ग्रेट खली ने मुस्लिम दुकानदारों के यहां आम खा कर यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले नियम का विरोध किया।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी दुकानदारों को अपना, दुकान मालिक का नाम लिखे जिसके विरोध में भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली मुसलमान के दुकान पर फल खाकर भाईचारे का पैगाम देते नजर आये हैं जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें खली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। खली ने इस वीडियो को 11 जुलाई 2024 को पोस्ट किया था।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कांवड़ यात्रा से जुड़ा निर्देश यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 17 जुलाई को जारी किया था। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों पर दुकान के मालिक या वहां काम करने वालों का नाम लिखा जाना चाहिए ताकि कांवड़ियों में कोई भ्रम न पैदा हो।
जांच में हमें एनडीटीवी की रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, इसके बाद अब ये आदेश पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरह से कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता को बनाए रखने के लिए यह आदेश लिया गया है। इसके साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी से हमने पाया कि खली का ये वायरल वीडियो योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश से पहले का है। कांवड़ यात्रा वाला आदेश 17 जुलाई को जारी किया था जबकि खाली ने इस वीडियो को 11 जुलाई को पोस्ट किया था। वीडियो का यूपी सरकार के आदेश से कोई संबंध नहीं है।
बतादें कि द ग्रेट खली फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, खली का ये वीडियो योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश से पहले का है। वीडियो का यूपी सरकार के आदेश से कोई संबंध नहीं है।
Title:खली ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले आदेश का नहीं किया विरोध, वीडियो यूपी सरकार के आदेश से पहले का है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False