यह खबर गलत है। स्टार चिन्ह वाले 500 रुपये के नोट नकली नहीं है। इस बात की पुष्टि हमने आर.बी.आई के प्रवक्ता से की है।

500 रुपये के नोट के बारे में एक खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें लोगों को सतर्क किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि स्टार चिन्ह वाली 500 रुपये की नोट नकली है। वो नोट आजकल बाज़ार में बहुत इस्तेमाल की जा रही है। इंटरनेट पर यूज़र्स लोगों को इन नोटों से सावधान रहने के लिये कह रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “पिछले कुछ दिनों से ये * चिह्न वाले ये 500 के नोट बाजार में चलन शुरू हो गए हैं। ध्यान रखना बाजार में नकली नोट ले जाने वाले फेरीवालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अपील - कृपया एक जागरूक नागरिक बनें, इसलिए इस संदेश को अपने अधिक से अधिक भाइयों तक फैलाएं ताकि वे नुकसान से बच सकें और बेकार चोरों से बच सकें। धन्यवाद।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस दावे की जाँच हमने गुगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें 11 अक्टूबर 2022 को ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि आर.बी.आई ने स्टार चिन्ह के नोट वर्ष 2006 में जारी किये थे। स्टार चिन्ह की करेंसी नोट वो होती है जिन्हें उन नोटों की जगह छापा जाता है जो छपाई के समय खराब हो जाती है। जैसे कभी- कभी छपाई के समय नोटों में प्रिंटिंग मिस्टेक हो जाती है इसलिये उन नोटों को हटाना पड़ता है व उनकी जगह दुसरी नोट छपाई जाती है। जो दुसरी नोट छपती है उनपर स्टार चिन्ह होता है। स्टार चिन्ह की नोट वैल्यू दुसरी नोटों के बराबर होती है। इसलिये ऐसे नोट फेक नहीं होते हैं।

इस बारे में आगे की जाँच करने पर हमें 31 अगस्त 2006 के दिन आर.बी.आई द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट मिला। उसमें भी यही बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टार चिन्ह वाली नोटें जारी की है। वो नोट मौजूदा बैंक नोटों की तरह ही दिखेंगी, लेकिन उपसर्ग (प्रिफिक्स) और सीरियल नंबर के बीच स्टार (*) का चिन्ह होगा। इसलिये रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये गये कुछ नोटों के पैकेटों में नॉर्मल नोटों के साथ स्टार चिन्ह वाली नोटे होती है। ऐसे पैकेट पर स्पष्ट तौर पर लिखा होता है कि इसमें स्टार वाली नोट शामिल है। इस 100 नोटों के पैकेट में स्टार वाली नोटे सबसे नीचे होती है। रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट तौर से लिखा है कि स्टार सीरिज़ की नोट वैध करेंसी है और जनता इन बैंक नोटों को आम नोटों जैसे स्वीकार कर सकती है व उनका उपयोग भी कर सकती है।

आर्काइव लिंक

स्टार चिन्ह वाली नोट के बारे में आर.बी.आई के "एफ.ए.क्यू में भी बताया गया है। उसमें भी यही बताया गया है कि स्टार श्रृंखला के बैंक नोट बिल्कुल अन्य बैंक नोटों के समान होते हैं, लेकिन उनमें एक अतिरिक्त वर्ण होता है, जैसे कि उपसर्ग के बीच के स्थान में संख्या पैनल में एक *(स्टार)।

इसके बाद हमने आर.बी.आई के प्रवक्ता योगेश दयाल से भी बात की। उन्होंने हमें यही बताया कि “यह दावा गलत है कि स्टार चिन्ह वाली 500 की नोट फेक है। स्टार चिन्ह वाली नोट की वैल्यू दुसरी नोटों के जैसी ही होती है। रिज़र्व बैंक ने स्टार चिन्ह की नोटें उन नोटों को रिप्लेस करने के लिये जारी की है जो प्रिंटिंग के समय खराब हो जाती है। दोनो ही नोटों के नंबर एक जैसे ही होते है। सिर्फ एक ही फर्क होता है कि पहले तीन अक्षरों के बाद स्टार चिन्ह होता है और फिर आगे का सीरियल नंबर लिखा होता है। स्टार वाली नोट भी एक लिगल टेंडर ही होती है।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। स्टार चिन्ह वाली 500 रुपये की नोट नकली नहीं है। इस बात की पुष्टि हमने आर.बी.आई के प्रवक्ता से की है।

Avatar

Title:FAKE NEWS: स्टार चिन्ह वाले 500 के नोट नकली है!

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False