बॉबी देओल के नाम से मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बारे में फेक ट्वीट हो रहा है वायरल…

False Social

यह ट्वीट बॉबी देओल ने नहीं किया है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किया गया है।

अभिनेता बॉबी देओल के नाम से एक ट्वीट की तस्वीर वायरल हो रहा है। उसमें लिखा हुआ है कि मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए 150 साल की कांग्रेस को खत्म कर 1984 के दंगों का बदला लिया।

दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट बॉबी देओल ने किया है। आप वायरल हो रहे पोस्ट को नीचे देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस बात की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें ऐसा कोई विश्वासनीय वेबसाइट नहीं मिला जिस पर ऐसी खबर प्रकाशित की गयी हो जो इस दावे की पुष्टि कर सके।

फिर हमने इस तस्वीर को ध्यान से देखा। हमने पाया कि इसमें जो ट्वीटर हैंडल की आईडी का नाम @bobbydeol0 है। फिर हमने इस हैंडल को खोजने की कोशिश की। तो हमें पता चला कि यह अकाउंट सस्पेंड किया गया है।

आर्काइव लिंक

इससे हम समझ गये कि यह बॉबी देओल का अकाउंट नहीं है। फिर हमने ट्वीटर पर कीवर्ड सर्च किया और उनके अकाउंट की खोज की। हमें उनका वैरिफाइड हैंडल मिला जिसका ट्वीटर आईडी @thedeol है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

हमने उनका अकाउंट खंगाला और हमें वहाँ ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बारे में बॉबी देओल ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है। ये ट्वीटर हैंडल फेक है।

Avatar

Title:बॉबी देओल के नाम से मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बारे में फेक ट्वीट हो रहा है वायरल…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False