दुनिया भर में ईद का त्यौहार हाल ही में मनाया गया है, इसी दौरान बीच सड़क पर हो रहे एक झगड़े और मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इंग्लैंड के बर्मिंघम से ईद के दिन का है और वहाँ ईद इस तरह आपस में मारपीट कर मनाई जा रही है | ३० सेकेंड के इस वीडियो में कुछ पुरुष और बुर्काधारी महिलायें दिख रही है, जो आपस में चिल्लाते व हाथापाई करते हुए नज़र आ रहे है | इस वीडियो को फेसबुक पर भी काफी तेजी फैलाया जा रहा है |

https://twitter.com/DVATW/status/1264670354045313025

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने हमने इस वीडियो से संबंधित ख़बरों को कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढने से करी, जिसके परिणाम में हमें १६ अगस्त २०१९ को मिरर यू.के द्वारा प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई | इस खबर के अनुसार १५ अगस्त, २०१९ को बर्मिंघम के एस्टन में प्रेस्टबरी रोड पर मारपीट की यह घटना हुई थी | सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सामूहिक विवाद "दो परिवारों" की आपसी रंजिश का परिणाम था, हालांकि, इस झगड़े का वास्तविक कारण पता नहीं चल सका | डेली मेल द्वरा प्रकाशित एक खबर के अनुसार यह झगड़ा कुछ दिनों पहले एक शादी में दो महिलाओं के बीच तीखी नोक-झोंक का नतीजा था |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो २०१९ के अगस्त महीने का है जिसे सोशल मीडिया पर हाल ही में मनाई गई ईद के मौके पर सड़क पर हुई मारपीट के नाम से फैलाया जा रहा है |

Avatar

Title:आपसी झगड़ों के एक मारपीट के वीडियो को ईद से जोड़कर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False