
१३ फरवरी २०१९ को फेसबुक के ‘मैथली समाज’ पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | विडियो में दिखाया गया है कि, बीजेपी नेता व केंद्र में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रही है | स्टेज पर उनके साथ एक गायक है, जो ‘राम मंदिर कब बनेगा’ यह गीत गा रहा है | बीच में सुषमा ताली बजाकर उसे प्रोत्साहित कर रही है | पोस्ट के विवरण में लिखा है –
सुषमा स्वराज अभी कुवैत गईं थी।।शेख मुबारक अल राशीद ने उनके सम्मान में गीत गाया कि हमारा दिल ही जीत लिया।।।अवश्य देखें
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि कुवैती गायक शेख मुबारक अल राशीद ने सुषमा स्वराज के समक्ष ‘राम मंदिर कब बनेगा’ यह गीत प्रस्तुत किया | लेकिन विडियो सुनने के बाद ऐसे प्रतीत होता है जैसे गाना विडियो में बाद में जोड़ा गया हो | तो आइये जानते है इस विडियो व दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले दावे अनुसार ‘shaikh mubarak al rashid sings song in front of sushma swaraj’ इन की वर्ड्स से गूगल सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |
परिणाम से हमें यू-ट्यूब पर ‘द हिन्दू’ द्वारा ३१ अक्तूबर २०१८ को अपलोड एक विडियो मिला | इस विडियो के शीर्षक में लिखा है कि, कुवैत के गायक मुबारक अल-रशीद ने सुषमा स्वराज के सामने महात्मा गांधी का ‘वैष्णव जन तो’ यह बेहद पसंदीदा भजन गाया |
सुषमा स्वराज विदेश मंत्री की हैसियत से अक्तूबर २०१८ में क़तर तथा कुवैत के दौरे पर थी | इस दौरान उन्होंने कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था | इस कार्यक्रम में गायक मुबारक अल-रशीद ने ‘वैष्णव जन तो’ यह भजन गाया था |
समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ने भी यही विडियो फेसबुक पर साझा किया था, जो की आप नीचे देख सकते है |
हमें ANI द्वारा ट्वीटर पर साझा वह ट्वीट भी मिला जिसमे यही विडियो है |
‘द इकनोमिक टाइम्स’ द्वारा ३१ अक्तूबर २०१८ को प्रसारित की गई खबर से हमें एक और ट्वीट मिला, जो भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रविश कुमार द्वारा ३० अक्तूबर २०१८ को किया गया था | इस ट्वीट में भी गायक मुबारक अल-रशीद ‘वैष्णव जन तो’ यह भजन गाते हुए सुनाई देते है |
इस संशोधन से यह साफ़ होता है कि, सुषमा स्वराज के सामने कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने ‘वैष्णव जन तो’ यह भजन गाया था, ना कि ‘राम मंदिर कब बनेगा’ यह गीत | विडियो के बैकग्राउंड वोइस में बाद में छेड़छाड़ कर ‘राम मंदिर कब बनेगा’ यह गीत जोड़ा गया है |
आप नीचे दोनों विडियो की तुलना देख सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में विडियो के साथ किया गया दावा कि, “सुषमा स्वराज अभी कुवैत गईं थी।।शेख मुबारक अल राशीद ने उनके सम्मान में गीत गाया कि हमारा दिल ही जीत लिया |” सरासर गलत है | मुबारक अल-रशीद ने ‘वैष्णव जन तो’ यह भजन गाया था |

Title:क्या कुवैत में इस गायक ने सुषमा स्वराज के सामने राम मंदिर निर्माण का गीत गाया ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False

Sorry and thanks for this इनफार्मेशन, I hope you block Maithili page
yes it is false news .