
सुपर साइक्लोन अम्फान ने बुधवार, २० मई २०२० को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुँचाया, हजारों पेड़ उखड़ गए, बिजली और टेलीफोन की लाइनें नीचे आ गईं और मकान धराशायी हो गए, १९९९ के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यह पहला सुपर चक्रवात है | पी.एम मोदी और पश्चिम बंगाल की सी.एम ममता बनर्जी व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ हाल ही में चक्रवात अम्फान द्वारा उत्तर और दक्षिण २४ परगना क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया | इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है | वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि जब मोदी जी हेलीकाप्टर से बंगाल पहुंचे तब उनके स्वागत करते हुए “चौकीदार चोर है” के नारें से किया गया था| वीडियो में, जब ममता बेनर्जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हेलिकॉप्टर की ओर बढ़ते दिखतें हैं, जब पीछे से यह नारा सुनाई देता है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को अलग अलग सोशल मंचों पर कीवर्ड सर्च कर ढूँढने से किया, जिसके परिणाम में हमें २२ मई २०२० को आकाशवाणी संग्वाद कोलकाता के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो उपलब्ध मिला | आकाशवाणी संग्वाद कोलकाता आल इंडिया रेडियो का क्षेत्रीय भाग है | इस वीडियो में हमें पीछे से “चौकीदार चोर है” के नारे नही सुनाई दिया, जिससे यहे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एडिट कर अपलोड किया गया है | इस वीडियो को ध्यान से सुना जाए तो “दीदी” के नारें सुने जा सकते है |
तद्पश्चात हमने यूट्यूब पर “चौकीदार चोर है” जैसे कीवर्ड्स के ढूँढा जिसके परिणाम में हमें १० अप्रैल २०१९ को टाइम ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रसारित एक खबर प्राप्त हुई | इस खबर में हम बेंगलुरु में चल रहे भाजपा रैली में कांग्रेस के समर्थकों को “चौकीदार चोर है”के नारें लगाते हुए सुन सकते है |
२०१९ के एक वीडियो से ऑडियो निकालकर २०२० के वीडियो के साथ जोड़ लोगों को भ्रमित किया जा रहा है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एडिट कर गलत ऑडियो के साथ साझा किया जा रहा है | मूल वीडियो में “चौकीदार चोर है” के नारें नही लगाये गये |

Title:मोदी के बंगाल दौरे के दौरान “चौकीदार चोर है” के नारे नहीं लगाये गए |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
