प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर का उद्घाटन करने का वीडियो एडिटेड व फर्जी है।

False Political

सोशल मंचों पर अकसर कई नेताओं के वीडियो व तस्वीरें भ्रामक स्तिथि पैदा करने के लिए डिजिटली एडिट कर वाईरल किये जाते रहें है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई दावों की सच्चाई का खुलासा किया है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मंचों पर साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य कई लोगों को देख सकते है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उद्घाटन के तहत प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथी पर्दे को हटाकर उद्घाटन कर रहे है और जैसे ही पर्दा हटता है वैसे ए.आई.एम.आई.एम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी की तस्वीर नज़र आती है मानो प्रधानमंत्री ने ओवैसी की तस्वीर का उद्घाटन किया हो, इस वीडियो को भले ही कई लोगों द्वारा व्यंगात्मक पोस्ट के तहत मजाक में लिया जा रहा है, पर चूँकि इस पोस्ट को AIMIM समर्थकों द्वारा उनके फेसबुक पेजों पर डाल शेयर किया जा रहा है इससे इस वीडियो को वायरल करने की राजनितिक मंशा व प्रधानमंत्री पर व्यंगात्मक तंज कसने को कुछ लोगों द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है|

https://www.facebook.com/aimim.keoti/videos/170863161330458/

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूआत हमने इनवीड टूल के माध्यम से गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, तो हमें एक ट्वीटर हैंजल मिला जिस पर यह वीडियो प्रसारित किया गया था, ट्वीटर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का है। उन्होंने वाईरल वीडियो में दिख रहे दृष्य से मिलती- जुलती तस्वीरों को अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट के साथ जो शीर्षक है उसमें लिखा है, 

“सदन की लोकसभा समिति के तत्वावधान में उत्तरी एवेन्यू डुप्लेक्स फ्लैट्स के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने का विशेषाधिकार नरेंद्र मोदीजी, एस.एल के अध्यक्ष श्री ओमबिर लखोटा, श्री प्रल्हाद जोशी और श्री सी.आर पाटिल जी भी उपस्थित थे।“

आपको यह बता दें कि यह ट्वीट 19 अगस्त 2019 को किया गया है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उपरोक्त ट्वीट में दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के माध्यम से अधिक जानकारी व समारोह के मूल वीडियो की जाँच की तो हमें इंटरनेट पर कई समाचार लेख मिले जिनमें हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट में डुप्लेक्स प्लैट्स के उद्घाटन की बात की पुष्टि हुई है। उन समाचार लेखों में लिखा है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ एवेन्यू में सांसदों के लिए नवनिर्मित 36 डुप्लेक्स फ्लैटों का उद्घाटन किया। लोक सभा के वक्ता ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय मामले व  कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, हाउस कमेटी (लोकसभा) सी.आर पाटिल,  हाउस कमेटी के अध्यक्ष (राज्य सभा) ओम प्रकाश माथुर, कई अन्य केंद्रीय मंत्री, संसद के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा के नव-निर्वाचित सदस्यों को आमतौर पर आवास की समस्या का सामना करना पड़ता है और इस वजह से होटल में उनके ठहरने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ये फ्लैट अब सदस्यों की आवास आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित करने में मदद करेंगे।

ये समाचार लेख 20 अगस्त 2019 को प्रकाशित किए गये है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Asaduddin Owaisi3.png
ए.एन.आईआर्काइव लिंक
फर्स्टपोस्टआर्काइव लिंक

इस कार्यक्रम की खबर को कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपने वैबसाइट पर भी प्रकाशित किया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Asaduddin Owaisi6.png

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात अधिक जाँच करने पर हमें प्रधानमंत्री के दफ्तर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वाईरल हो रहे वीडियो का ओरिजनल वीडियो मिला। वह वीडियो 19 अगस्त 2019 को प्रसारित किया गया था।

इस वीडियो में आप वाईरल वीडियो में दिखाए गये दृष्य को 12.02 से लेकर 12.30 तक देख सकते है।

आर्काइव लिंक

उपरोक्त वीडियो को कई सामाचार संस्थाओं ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Asaduddin Owaisi4.png

राज्यसभा टी.वीडी.डी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को प्रसारित किया गया है। 

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

नीचे दी गई तस्वीर में आप एडिट किए हुए वीडियो व मूल वीडियो का तुलनात्मक विशलेषण देख सकते है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Asaduddin Owaisi7.png

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत व भ्रामक पाया है। वाईरल हो रहा वीडियो वर्तमान के बिहार चुनाव से संबन्धित नहीं है। यह वीडियो पुराना है। यह दिल्ली में एवेन्यू डुप्लेक्स फ्लैट्स के उद्घाटन समारोह का वीडियो है।

Avatar

Title:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर का उद्घाटन करने का वीडियो एडिटेड व फर्जी है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False