यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें कमला हैरिस कह रही है कि कोविड की वजह से जो लोग अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने वैक्सीन नहीं ली है।

कोविड वैक्सीन को लेकर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमाला हैरिस का एक बयान साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में वे कथित रूप से कहती है कि जितने भी लोग कोविड से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती है और जिनकी मौत हुई उन सभी लोगों ने वैक्सीन ली थी।

वायरल हो रहे पोस्ट के यूज़र ने लिखा है, “इसमे अमेरिका के उपराष्ट्रपति ये कह रही है कि हाल में अमेरिका में जितने भी लोग कोविड से बीमार हुए है और अस्पताल में भर्ती हुए है। उन सब को 2 या 3 वैक्सीन लग चुकी थी। और जितने भी लोग मरे है उनका भी पूर्ण टीका करण हो चुका था। ये वीडियो उन लोगो के लिए है:- जो ये सोच रहे हो कि टीका एक सुरक्षा कवच है।“ (शब्दश:)

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर इस वीडियो का द वाइट हाउस के चैनल पर पिछले वर्ष 13 जुलाई को प्रसारित किया हुआ विस्तारित संस्करण मिला। इसके साथ दी गई जानकारी में लिखा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका के मिशिगन में स्थित डेट्रेइट में एक वैक्सीन मोबिलाइज़ेशन कार्यक्रम में भाषण दे रही थी।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो में आप वायरल हो रहे भाग को 17.11 मिनट से लेकर 18.12 मिनट तक देख सकते हैं। उसमें कमाला हैरिस कह रही है कि जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती है उनका टीकाकरण नहीं हुआ है। और हाल ही में जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित होकर मरे है उनका भी टीकाकरण नहीं हुआ था।

इस वीडियो में उन्होंने अंग्रैज़ी भाषा में अनवैक्सीनेटेड कहा था, जिसको डिजिटली एडिट कर वैक्सीनेटेड कर दिया गया। और इस छेड़छाड़ किए हुए बयान को वायरल किया जा रहा है।

आप नीचे दिए गए तुलनात्मक वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो और मूल बयान में अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया हुआ है। इसमें कमला हैरिस यह कह रही है कि जो भी संक्रमित होकर अस्पताल में भरती है और जिन लोगों की मृत्यू कोविड की वजह से हुई है उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी।

Avatar

Title:क्या कमला हैरिस ने ‘कोविड से मरे सभी लोगों ने वैक्सीन ली थी’ ऐसा बोला? पढ़ीए सच

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False