
बिहार में आगामी चुनाव के चलते सोशल मंचों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उस वीडियो में आपको बहुत सारे लोग नज़र आएंगे व साथ ही भा.ज.पा का झंडा नज़र आएगा और कुछ लोग आपस में एक- दूसरों को चप्पलों से मारते हुए नज़र आएंगे। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक बिहार में जनता द्वारा भा.ज.पा के नेताओं को चप्पलों से पीटा जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के साथ जो शीर्षक है उसमें लिखा है,
“बिहार में भाजपा नेता कूटे गए!!!”
इस वीडियो को सोशल मंचों पर काफी साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूआत हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की, परिणामस्वरूप हमें अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक वीडियो मिला जिसमें वायरल हो रहे वीडियो की न्यूज़ रिपोर्ट दी गई है। वीडियो में दी जा रही रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई गयी घटना राजस्थान के अजमेर से है।
अमर उजाला के वीडियो के नीचे दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में दिखाई गयी घटना अप्रैल 2019 की है। वीडियो के नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है,
“अजमेर के मसूदा में भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पूरी रिपोर्ट।”
अमर उजाला के वीडियो में बताया जा रहा है कि, अजमेर में 2019 के चुनाव के चलते हो रहे प्रचार के लिए एक सभा आयोजित की गयी थी और उसी दौरान भा.ज.पा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अजमेर में स्थित मसूदा में एक प्रत्याशी का चुनाव प्रचार चल रहा था उस समय मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कवर पलाडा के पति भवरसिंह पलाडा व भा.ज.पा के सदस्य नवीन शर्मा और उनके समर्थकों के बीच झडप हो गयी जिसके चलते दोनों गुटों के सदस्य एक-दूसरों को चप्पलों से मारने लगे। इस पश्चात कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच में आकर समझा बुझाकर झगड़ों को वहीं रोक कर मामला समाप्त कर दिया। अमर उजाला की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन झगड़ों के चलते आयोजित की गयी सभा भी रद्द कर दी गयी थी।
जाँच के दौरान हमें ए.एन.आई न्यज़ एजेन्सी का इस सम्बन्ध में एक ट्वीट मिला जिसके शीर्षक में लिखा है,
“राजस्थान: अजमेर के मसुदा में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। (11/4/19)”
इसके पश्चात अमर उजाला के वीडियो में दी गयी जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने अजमेर के भा.ज.पा के शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा से संपर्क किया तो उन्होंने इस वीडियो में दिखाई गयी घटना को अजमेर का बताते हुये कहा कि,
“वायरल हो रहा वीडियो अजमेर के मसूदा का ही है और यह बिलकुल सच बात है कि भवरसिंह पलाडा और नवीन शर्मा के समर्थकों के बीच हाथापायी हुई थी। यह घटना 2019 में अजमेर में हुए चुनाव से पहले का है। उस समय भवरसिंह पलाडा की पत्नी मसूदा की विधायक थी। नवीन शर्मा अजमेर देहात के पूर्व शहर अध्यक्ष थे। भवरसिंह पलाडा व नवीन शर्मा ये दोनों भी मसूदा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे थे जिसके चलते उनके झगड़े हो गए। परंतु अंत में टिकट भवरसिंह पलाडा की पत्नी को दिया गया और वे चुनाव में हार गयी। वायरल हो रही घटना विधानसभा चुनाव के प्रचार शुरू होने से पहले की है, सोशल मंचो पर इस घटना को गलत दावों के साथ व बिहार से जोड़कर लोगो को गुमराह करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है ।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत व भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा वीडियो बिहार का नहीं बल्कि राजस्थान के अजमेर का है व पुराना है। अजमेर में पिछले साल राजस्थान चुनावों से पहले भा.ज.पा के कार्यकर्ता आपसी तनाव के चलते हाथापायी पर उतर आए थे। वीडियो का वर्तमान से व बिहार से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Title:Factcheck: क्या बिहार में भाजपा के नेताओं को जूतों से पीटा गया? जानिए क्या है सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
