
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ छात्राएं और अभिभावक एक टीचर की शिकायत करती नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी स्थित जौनपुर के एक स्कूल का है जहां हाल ही में छात्राओं ने एक टीचर पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप लगाए है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- खबर उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले की है, जहां एक जातिवादी शिक्षक भक्षक बन चुका है| मासूम बच्चों को पढ़ाने के बजाय वो उन्हें जातिसूचक गालियां देता है. बच्चों को कहता है “तुम चमार हो, नीच हो” “तुम लोग के ऊपर थूकना चाहिए”। यह वीडियो उन लोगों के लिए तमाचा है जो कहते जातिवाद नही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो का खबर हमें ” जे भारत न्यूज़” नामके एक यूट्यूब चैनल पर मिली। यहां पर वीडियो 26 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है।
दी गई जानकारी के अनुसार जौनपुर स्थित किसली गांव के एक माध्यमिक विद्यालय की एससी समुदाय की छात्राओं ने एक अध्यापक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए थे।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें यहां, यहां और यहां पर भी मिली। 2022 को प्रकाशित खबरों के अनुसार ये घटना जौनपुर जिले के कैलाशपुर डोभी के किसली गांव में हुई थी। यहां स्थित “ज्ञानदायिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय” में पढ़ने वाली कुछ एससी समुदाय की छात्राओं ने सभाजीत दीक्षित नाम के एक टीचर पर ये आरोप लगाए थे।
आरोपों के बाद उनके अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने बीच-बचाव किया था और आरोपी शिक्षक से पूछताछ की थी। जाहिर है, ये मामला दो साल से भी ज्यादा पुराना है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो है तो जौनपुर का ही मगर दो साल पुरानी घटना से संबंधित है। इस मामले में आरोपी टीचर पर एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे निलंबित कर दिया गया था।

Title:जातिवादी टिप्पणी करने वाले यूपी के इस टीचर पर दो साल पहले हो चुकी है कार्रवाई, पुराना वीडियो हुआ वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
