क्या अभिनेता सलमान खान ने तबरेज अंसारी के परिवार को २० लाख रूपये की आर्थिक मदद दी तथा मुकदमे का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया ?

False National Social

२६ जून २०१९ को फेसबुक पर ‘Chulbul Pandey’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में दो तस्वीरें साझा की गई है | एक तस्वीर सलमान खान की है तो दूसरी झारखण्ड में हाल ही में मोब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की है |    

पोस्ट के विवरण में लिखा है कि,

सलमान खान की taraf से तबरेज अंसारी के परिवार को 20,00000 रुपये और मुकदमे का पूरा खर्च उठाया जाएगा, और सज़ा दिलाई जाएगी. Mashaallah Bhai jaan  

इस पोस्ट व्दारा किया गया दावा स्पष्ट है | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |

मूल पोस्ट यहाँ देखें – ‘Chulbul Pandey’  | ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने पोस्ट में साझा दावे अनुसार सलमान खान के आधिकारिक ट्वीटरफेसबुक एकाउंट्स पर सर्च किया | लेकिन हमें सलमान खान द्वारा इस तरह का कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं मिला | दोनों ही एकाउंट्स पर सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म भारत के प्रमोशन के विडियो व जानकारी साझा की है | साथ ही कुछ दुसरे विडियो भी डाले है | 

इसके बाद हमने पोस्ट में साझा दावे को की वर्ड्स बनाकर गूगल किया तो हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है | 

इस सर्च से हमें दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा तबरेज के परिवार को ५ लाख रूपये की सहायता का आश्वासन दिए जाने की खबर मिली, जो ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ द्वारा २७ जून २०१९ को प्रसारित की गई है | लेकिन सलमान खान से सम्बंधित ऐसी कोई खबर नहीं मिली |

इसके बाद हमने सीधे सलमान खान के मीडिया मेनेजर जोर्डी से संपर्क किया | उन्होंने ‘फैक्ट क्रेसेंड़ो’ को बताया की यह सब अफवाहें है |   

पब्लिक डोमेन में इस दावे के पुष्टयर्थ किसी भी जानकारी का मौजूद ना होना और सलमान खान के मीडिया मेनेजर द्वारा इस बात को अफवाह करार देना यह साबित करता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा गलत है |

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, “सलमान खान की taraf से तबरेज अंसारी के परिवार को 20,00000 रुपये और मुकदमे का पूरा खर्च उठाया जाएगा |” सरासर गलत है | सलमान खान द्वारा इस तरह की  कोई मदद नहीं की गई है | 

Avatar

Title:क्या अभिनेता सलमान खान ने तबरेज अंसारी के परिवार को २० लाख रूपये की आर्थिक मदद दी तथा मुकदमे का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया ?

Fact Check By: R Pillai 

Result: False