क्या उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मानसिक रूप से बीमार है?

False National Political

९ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Kamalnath Congress’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री तथा उत्तर-मध्य मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का फोटो दिया गया है | फोटो के नीचे उनका एक वक्तव्य दिया गया है, जिसमें वह कथित तौर पर कहती है कि, शहीद राजीव गांधी को गाली देकर मोदी जी ने साबित कर दिया की वो मानसिक रूप से बीमार है |

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर ने नरेन्द्र मोदी को मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |

ARCHIVE POST  

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले urmila matondkar statements against narendra modi इन की वर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया, तो हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है|

इस परिणाम से हमें उर्मिला का ताजा बयान मिला, जो नरेन्द्र मोदी के एक इंटरव्यू में किए गए क्लाउड और रडार के वक्तव्य पर तंज कसता है | अमर उजाला ने १४ मई २०१९ को यह खबर दी है, जो आप नीचे की स्क्रीनशॉट पर देख सकते है |

ARCHIVE UJALA

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।वीडियो में पीएम कहते हैं कि ‘बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।’ पीएम मोदी के इसी बयान पर उर्मिला ने अपने डॉगी के साथ खुले आसमान की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘भगवान का शुक्रिया है कि आसमान साफ है और बादल नहीं हैं। इससे मेरे डॉगी रोमियो के कान तक रडार के सिग्नल साफ पहुंच रहे हैं।’

इस सन्दर्भ में उर्मिला द्वारा किया हुआ ट्वीट आप नीचे देख सकते है |  

ARCHIVE TWEET

इस खबर में हमें उनके द्वारा मोदी को मानसिक रूप से बीमार कहा गया हो, ऐसा कुछ नहीं मिला |

इसके पहले १९ अप्रैल को उर्मिला ने मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म के रिलीज़ होने के बारे में एक वक्तव्य किया था | ANI ने यह १९ अप्रैल २०१९ को यह खबर दी है, और विडियो भी यू-ट्यूब पर अपलोड किया है, जो आप नीचे देख सकते है |

इस विडियो में भी उन्होंने सिर्फ यह कहा है कि, मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म अभी नहीं प्रदर्शित होनी चाहिए | यह उस फिल्म के प्रदर्शित होने का सही समय नहीं है | इस विडियो में वह यह भी कह रही है कि, उन्होंने कभी भी किसी पर भी व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी नहीं की है |

इसके बाद हमें मोदी के बारे में उनके द्वारा किया हुआ और एक वक्तव्य मिलता है जो उन्होंने २८ मार्च २०१९ को किया था | इंडिया टुडे द्वारा २९ मार्च २०१९ को प्रसारित खबर के अनुसार, उर्मिला ने कहा था कि, मोदी तो अच्छे है, लेकिन उनकी योजनायें नहीं |

ARCHIVE TODAY

इस खबर में भी ऐसा कोई उल्लेख नहीं है है कि, उन्होंने नरेन्द्र मोदी को मानसिक रूप से बीमार कहा हो | बल्कि, वह तो कह रही है की मोदी अच्छे आदमी है |

बहुत ढूंढने पर भी हमें पब्लिक डोमेन में उनके द्वारा किया हुआ इस आशय का कोई वक्तव्य नहीं मिला | जाहिर है कि, उन्होंने इस तरह की कोई बात की होती, तो मीडिया में जोर-शोर के साथ उस बयान की चर्चा होती |

हमने व्हाट्स ऐप द्वारा उर्मिला मातोंडकर से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया | जवाब में उन्होंने लिखा कि, “मैंने इस विषय पर पहले भी अपना पक्ष रखा है | मै किसी के भी खिलाफ इस तरह की बेतुकी बातें कहने में विश्वास नहीं रखती हूँ |”    

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “शहीद राजीव गांधी को गाली देकर मोदी जी ने साबित कर दिया की वो मानसिक रूप से बीमार है- उर्मिला मातोंडकर|” बिलकुल गलत है | उर्मिला ने इस आशय का वक्तव्य कभी नहीं किया |

Avatar

Title:क्या उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मानसिक रूप से बीमार है?

Fact Check By: Rajesh Pillewar 

Result: False