घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

Misleading Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक और स्कूटी आपस में अटक गई है और सड़क पर घूमे जा रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना  राजस्थान के जयपुर की है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर के मानसरोवर में एक रोड एक्सीडेंट का फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें दो बाईकों की आपस में भिड़ंत होती है और दोनों गिरने के बजाय आपस में जलेबी की भांति चक्कर काटने लगती है।और इसी तरह लगभग 1 मिनट तक घूमती रहीं। यह हादसा अप्रत्याशित रूप से बहुत मजेदार बन गया जिसे देखकर राहगीर भी हैरान रह गए।जो परिस्थिति बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो सकती थी वो एक हास्यास्पद दृश्य में बदल गई।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने  वायरल वीडियो को गौर से देखा तो एक  मोटरसाइकिल दिखाई दी जिसका नंबर प्लेट ‘BM 3675 FC’ था। कोई भी भारतीय राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ‘BM’ कोड का इस्तेमाल नहीं करता। जांच में हमें पता चलता है कि ‘BM’ इंडोनेशिया का रजिस्ट्रेशन कोड है।

हमने आगे वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो जुड़ी कई  इंडोनेशियाई रिपोर्ट  मिली। जिसे यहां, यहां,   और यहां पर देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार  यह घटना पेकनबारु शहर के जालान आरफिन अहमद में हुई थी।दरअसल ये घटना तब हुई जब ये बाइक और स्कूटी आपस में टकरा गए। इसके बाद इन दोनों ही वाहनों का इंजन ऑन ही रह गया और ये आपस में उलझ कर गोल-गोल चक्कर काटने लगे। हालांकि, बाद में वहां मौजूद लोगों ने एक डंडे की मदद से इन्हें अलग कर लिया था।

https://www.instagram.com/reel/DNhYDwERqMm/?utm_source=ig_web_copy_link

हमें मिले पोस्ट में इस जगह का नाम Jalan Arifin Ahmad बताया गया है।  गूगल मैप्स पर इस इलाके के बारे में सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो की लोकेशन भी मिली।  स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाली सड़क दिखाई देती है।

हमने वायरल वीडियो और हमारे द्वारा ढूंढे गए गूगल स्ट्रीट व्यू फुटेज के साथ विश्लेषण किया।  इससे पता चलता है कि यह स्थान भारत के जयपुर में नहीं, बल्कि इंडोनेशिया के पेकनबारु में है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बाइक और स्कूटी के आपस में टकराकर घूमने के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है।

Avatar

Title:घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply