यह वीडियो तीन साल पुराना है। इसका नूपुर शर्मा के बयान पर जो विवाद हो रहा है, उससे कोई संबन्ध नहीं है।

नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद कई जगहों हिंसा हो रही है। इसी बीच उनका “How is the josh? High Sir” ऐसा कहते हुए एक वीडियो वायरल रहा है। दावा किया जा रहा है कि इतना बड़ा विवाद खड़ा कर नूपुर शर्मा बेबाक हो कर लोगों का मजाक बना रहीं है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ लिखा है,“जले पर नमक कैसे छिड़का जाता है,आज तो देख भी लिया आप भी देखो और सबको दिखाओ।”
Read Also: क्या कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूवात हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो नूपुर शर्मा के फेसबुक पेज पर 27 जनवरी 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें दी गयी जानकारी के मुताबिक नूपुर शर्मा उनके कॉलेज के पुराने दोस्तों के साथ गणतंत्र दिवस मना रहीं थी। इस वक्त उन्होंने URI The Surgical Strike फिल्म के लोकप्रिय संवाद बोलते हुए वीडियो बनाया था।
जाँच के दौरान हमने उनके ट्वीटर हैंडल पर भी इस वीडियो को 26 जनवरी 2019 को शेयर किया हुआ मिला।
इससे हम यह कह सकते है कि नूपुर शर्मा ने यह वीडियो वर्तमान में चल रहे विवाद के संबन्ध में पोस्ट नहीं किया था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की तीन साल पहले का है। इसका नूपुर शर्मा के विवादित बयान से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:“How Is The Josh” बोल रही नूपुर शर्मा का यह वीडियो पुराना; गलत संदर्भ के साथ वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
