
यूपी चुनाव के चलते एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक को स्थानीय लोगों ने मार मारकर भगाया। वीडियो को हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट में लिखा है कि भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया पांच वर्षों के बाद गाव आए तो लोगों ने उनसे जवाब मांगते हुए मारपीट कर दी।
इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है कि – भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया से हिसाब मांगते गांव वाले 5 वर्षों तक कुछ नहीं किया अब वोट लेने आए हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
कीवर्ड्स से ढूंढने पर हमें इसका News Tak यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। यह वीडो 5 दिसम्बर 2018 को शेयर किया गया था। वीडियो के 0.40 सेकंड में वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो 3 साल से अधिक पुराना है।

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया ने चुनाव से पहले किये हुए अपने वादे पूरे नहीं किये. इसी बात से गाँव के लोग नाराज़ थे और उनकी विधायक के साथ कहासुनी हो गई जिससे विधायक के समर्थकों के साथ मारपीट की नौबत आ गई. गाँव वालों का आरोप है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद गाँव ही नहीं आए तथा लोगों की समस्याओं तक की सुध नहीं ली.
विधायक ने गुस्सा मे आकार लोगों को फ़र्जी मुकदमे में अंदर करवाने की धमकी दे दी और उनके समर्थक भी नरमी से पेश नहीं आए, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया.
महाराजगंज जिले के लोग भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, क्योंकि उन्होंने लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। इसके बाद विधायक के समर्थकों और वहां की जनता के बीच झड़प हो गई। बाद में स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक मौके से फरार हो गए। इसके अलावा, महाराजगंज के भाजपा विधायक को जनता द्वारा पीटे जाने का कोई हालिया वीडियो नहीं है। यह खबर भास्कर पेज पर और यहा देख सकते हैं।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. वीडियो 2018 का है जिसे अभी चुनाव के साथ जोड़ शेयर किया जा रहा है। भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना 3 साल से ज्यादा पुरानी है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:भाजपा विधायक पर लोगों के गुस्से का तीन साल पुराना वीडियो वर्तमान का बोलकर वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: Missing Context
