ये वीडियो वर्ष 2020 का है। इसका अभी के विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर कुछ लोग बीजेपी के लिए चुनाव में रास्ता आसान करने की बात कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में बसपा सुप्रीमो मायावती एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान करते हुए नजर आ रही है कि सपा को हराने के लिए बसपा समर्थक बीजेपी को वोट देंगे।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“मायावती जी की हाल ही की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर बसपा का प्रत्याशी कमजोर स्थिति में हो तो अखिलेश को सत्ता में आने से रोकने के लिए भाजपा को वोट करें।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो का सच जानने के लिए बीबीसी न्यूज़ हिन्दी पर हमारी नजर गई। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो 29 अक्टूबर 2020 को बी.बी.सी न्यूज़ हिंदी के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। जिसमें जानकारी दी गई है कि मायावती सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोल रही है। वे कह रही है कि उन्हें सपा को हराने के लिये अगर भाजपा को वोट करना पड़ा तो वे करेगी।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो में मायावती का कहना है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन हुआ था। जिसके बाद मायावती की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज़गी होने पर उन्होंने वह गठबंधन तोड़ दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि बसपा ये ऐलान करती है कि आने वाले विधान परिषद के चुनाव में सपा के उम्मीद्वार को हराने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देगी। और इसके लिये अगर पार्टी के विधायको को भाजपा या किसी भी पार्टी को वोट देना पड़ा तो वो देंगे।

दरअसल, ये वीडियो साल 2020 का था और मायावती इसमें विधान प्ररिषद के चुनाव कि बात कर रही थीं, जो पिछले साल हुये थे। हम ये कह सकते है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है।

आपको बता दें पिछले साल 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव हुए थे। उस दौरान अखिलेश यादव ने बसपा के 7 विधायकों को अपनी तरफ मोड़ लिया था और इस वजह से मायावती उनपर भड़की हुई थी। इस पार्श्वभूमी पर 1 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश की 11सीटों पर हुये विधान परिषद चुनाव में मायावती सपा को हराने की बात कह रही थीं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे दावे में पूरी बात नहीं बताई गई। वीडियो यूपी में होने वाले MLC चुनाव से पहले अक्टूबर 2020 का है, जिसे अब मौजूदा विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१.“योगी जीतें तो पत्रकारिता छोड़ दुंगा” ऐसा अजित अंजुम ने नहीं कहा; उनके नाम से फर्जी ट्विट वायरल

२.शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका नहीं; जानिए उन्होंने मास्क उतारकर क्या किया

३.योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री पर हमला! झारखंड से इस वीडियो का क्या ताल्लुक…जानिए सच

Avatar

Title:क्या मायावती ने स.पा को हराने के लिये ब.स.पाअ और भा.ज.पा को वोट देने को कहा?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context