क्या केजरीवाल सरकार ने केवल मुसलमानों की सहायता हेतु विज्ञापन जारी किया है |

False National Political

दिल्ली सरकार ने एक विज्ञापन के जरिये दिल्ली दंगों के पीड़ितों की सहायता करने की घोषणा की है, इसी विज्ञापन की एक तस्वीर सोशल मंचों चर्चा का विषय बन रही है ,वाईरल तस्वीर के माध्यम से दावा किया गया है कि सरकार केवल मुस्लिम दंगा पीड़ितों की मदद करेगी | वाईरल तस्वीर में दिखाये गये विज्ञापन में यह बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली दंगों के पीड़ितों के लिए धन की घोषणा की है, लेकिन इसका लाभ केवल मुस्लिम समुदाई के लोग ही उठा सकते हैं | 

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की जिसके परिणाम से हमने यह पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है | कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मूल तस्वीर साझा की है | मूल तस्वीर में ध्यान से देखने पर हमें नज़र आता है कि वाईरल तस्वीर को एडिट कर “मुस्लिम” शब्द को जोड़ा गया है | आप नीचे दोनो तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते हैं | 

https://lh4.googleusercontent.com/Yx6o1dtXnt8bbMJVINjUG4QZjQBm7L6hxpzrzDIlwnhJuGG7JuUCMoUOVwQ8eG8Om6T_CHF5-M9H9Gs5-xLPtkhFU3tK-Q9Qyyim-BTvgdex1lgJfNsEHLUGZcsCvYVoi3kgbxGdfmS12dJNpQ

२९ फरवरी २०२० को दैनिक जागरण ने इससे सम्बन्ध में दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक विस्तृत विज्ञापन अपने समाचार पत्र में छापा था | आप इस विज्ञापन को नीचे देख सकते हैं |

https://lh6.googleusercontent.com/Ju4RgnnCtf9fp9PIlQfhSRJXvirsFLVm0U4RUpEVwCzMRSvJzphaahh0EJsh45-BsbviF3TST7Y9W21crAU_PVDr7EpS9U85xvb2-NgLRRZIg4cJN3BGLRhxi15yoiWNAaFMWxugQlyJLr36UQ

हमें २९ फरवरी २०२० को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा प्रकाशित एक ट्वीट मिला | इस ट्वीट मे उन्होंने लिखा है कि “दंगा पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवज़े का विवरण। यदि आप किसी दंगा पीड़ित को जानते हैं तो उससे साझा करें। और हर संभव मदद करें | इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है |”

आर्काइव लिंक

इस तस्वीर को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है | इसे आप नीचे देख सकते है |

फेसबुक पोस्ट | फेसबुक पोस्ट 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है | स्पष्ट रहे कि दिल्ली दंगों के पीड़ितो को दिल्ली सरकार द्वारा सहायता मिलेगी चाहे वो किसी भी समुदाय या धर्म से हो |

Avatar

Title:क्या केजरीवाल सरकार ने केवल मुसलमानों की सहायता हेतु विज्ञापन जारी किया है |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False