पश्चिम बंगाल के मालदा में चोरी के आरोप में दुकानदारों ने कथित तौर पर दो महिलाओं की पिटाई की थी। जिसके वीडियो को मणिपुर की हिंसा के नाम से वायरल किया जा रहा है।

मणिपुर, हिंसा की आग में जल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई वीडियो और तस्वीरें अलग-अलग दावों के साथ शेयर की जा रही हैं। इसी संदर्भ में एक और वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें उत्तेजित भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर रही है और उनकी जमकर पिटाई कर रही है।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही एक और आपत्तिजनक घटना सामने आई है। महिलाओं के साथ फिर से दुर्व्यवहार किया गया।

वायरल पोस्ट के साथ लिखा है- मणिपुर हिंसा के लिए न्याय चाहिए।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग-अलग कीफ्रेम में तोड़ा। और मिली तस्वीरों को हमने गूगल में रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया पर मिला। 22 जुलाई 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार ये घटना पश्चिम बंगाल का है।

खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पापुआ हाट इलाके में चोरी के आरोप में स्थानीय दुकानदारों ने दो महिलाओं को कथित तौर पर पीटा और अर्धनग्न कर घुमाया।

पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओें को चोरी का आरोप लगाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया। इस वीडियो को भाजपा के केंद्रीय सहप्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का है।

दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी, पुलिस के सामने हुई पिटाई-

अमित मालवीय के मुताबिक, यह घटना मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई। दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि, जब उनकी पिटाई हो रही थी और कपड़े उतारे जा रहे थे तो पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी हुई थी। नॉर्थ ईस्ट इंडिया ब्लॉग के अनुसार, अभी तक किसी ने भी पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

एबीपी लाइव, आजतक, टीवी9 बांग्ला और अन्य मीडिया हाउसेस ने भी यही रिपोर्ट की है। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि महिलाएं उस दिन मालदा जिले के बामनगोला के बाजार में अपना सामान बेचने गई थीं और लोगों को उन पर चोरी करने का संदेह था। मामला दर्ज कर लिया गया है और कथित अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की गयी।

रिपोर्टस के अनुसार पांच दिन बाद मालदा जिला अदालत से उन्हें जमानत मिल गयी।

निष्कर्ष

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो मणिपुर हिंसा का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है। जहां मालदा में चोरी के आरोप में दुकानदारों ने कथित तौर पर दो महिलाओं की पिटाई की और उन्हें अर्धनग्न कर घुमाया था।

Avatar

Title:पश्चिम बंगाल का वीडियो मणिपुर हिंसा के झूठे दावे के साथ वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False