एल्विश यादव के बिग बॉस में जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लोग उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। एसा ही एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें गाड़ियों का कुछ काफिला गुजर रहा है और उस पर बुलडोजर की मदद से फूल डाले जा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एल्विश यादव के बिग बॉस में जीतने के बाद उनके चाहने वालों ने इस तरह से उनका स्वागत किया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एल्विश यादव का काफिला।

https://www.facebook.com/reel/1010224723447082

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एबीपी माझा पर मिला। वीडियो 13 मई 2023 को अपलोड किया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसार ये वीडियो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्वागत का है।

वीडियो तबकी है जब सीएम एकनाथ शिंदे एक योजना को लॉन्च करने के लिए सतारा गए थे। वहां पर लोगों ने उन पर बुलडोजर की मदद से फूलों की वर्षा की थी। वो कार्यक्रम के लिए अपनी गाड़ी में रवाना हो गए। रास्ते में कुछ जेसीबी खड़े थे। इनपर मौजूद लोगों ने शिंदे के काफिले पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।

दरअसल, बीते साल जून में एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर राज्य में सरकार बनाई थी। इसके बाद ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में इन बागी विधायकों को अयोग्य करार करने की याचिका दाखिल की थी। हालांकि, 11 मई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिंदे के लिए राहत लाया और राज्य में उनकी सरकार बनी रही।

इस जीत के बाद सीएम शिंदे एक सरकारी योजना से जुड़े कार्यक्रम गए थे। 13 मई को जब वो हेलिकाँप्टर से सतारा के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में किसी तकनीकी खराबी के चलते उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग हो गई। आखिरकार, जब वो वहां पहुंचे तो उनके काफिले पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए।

एल्विश यादव ने जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को उसका विनर मिल गया है। इस सीजन का खिताब एल्विश यादव ने अपने नाम किया है। सलमान खान के इस शो के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट में एल्विश के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट शामिल थीं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ल्विश यादव के काफिले के नाम से वायरल वीडियो फर्जी है। ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले का वीडियो है, जिसे मई, 2023 में सतारा में निकाला गया था।

Avatar

Title:बिग बॉस विनर एल्विश यादव का नहीं है ये काफिला, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का है…

Written By: Sarita Samal

Result: False