सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भीड़ को एक शख्‍स को बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि मुस्लिम युवकों ने यूपी के हरदोई में रेलवे के गेटमैन की पिटाई की।

वायरल पोसिट के साथ यूजर्स ने लिखा है- हरदोई, यूपी: रेलवे गेटमैन को संदिग्ध मुस्लिम जिहादियों ने पीटा। उन्होंने हमले का वीडियो भी बड़े गर्व से सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। पड़ताल में हमें 13 अगस्त 2023 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल घटना 11 अगस्त को हरदोई के पिहानी में हुई थी।

पीड़ित, सबा हैदर-महमूदपुर सरैया गांव की निवासी, ने गलती से परवीन नाम की एक महिला को टक्कर मार दी थी । हादसे के बाद वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। जब वह घर पहुंचा तो परवीन के परिवार वालों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी।

पड़ताल के दौरान यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर हमें एक खबर मिली। इसमें विस्‍तार से पूरी घटना के बारे में बताया गया है । इस वीडियो में कहीं भी गेटमैन की पिटाई का कोई जिक्र नहीं था।

खबर के अनुसार, हरदोई में कुछ युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मोहम्मद नबी जैदी है। इस युवक का कसूर इतना है कि इसने अपने एक रिश्तेदार को अपने घर में पनाह दे दी थी। इसी से नाराज दबंग युवकों द्वारा इसकी बेरहमी से रेल ट्रैक पर पिटाई की गई।

दरअसल मोहम्मद नवी जैदी के रिश्तेदार अपनी बाइक से महमूदपुर से आ रहे थे कि तभी अचानक रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर ग्राम सरैया के रहने वाले प्रवीन की बाइक से हो गई थी।

जिसमें प्रवीन की पत्नी को चोट लग गई थी। इस घटना के बाद प्रवीन ने नवी जैदी को घर पर रिश्तेदार को रखने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद जब वह किसी काम से बाहर जा रहा था। तभी दबंग प्रवीन द्वारा कुछ युवकों के साथ मिलकर पिहानी थाना क्षेत्र ग्राम सरैया में बनी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 21 डी- 2 ई के पास उसको घेर कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। दबंग द्वारा युवक को चप्पलों,बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया।”

हमें हरदोई आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वायरल दावे का खंडन करने वाला पुलिस का एक बयान भी मिला। पुलिस के मुताबिक रेलवे गेटमैन से मारपीट की घटना निराधार है।

सर्च के दौरान मुरादाबाद के डीआरएम की ओर से किया गया एक ट्वीट मिला। इसे 12 अगस्‍त को ट्वीट करते हुए लिखा गया कि गेटमैन के साथ कोई मारपीट नहीं हुई। वह एकदम सुरक्षित है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि गेटमैन की पिटाई के नाम से वायरल दावा गलत है। आपसी विवाद के वीडियो को कुछ लोग सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।

Avatar

Title:हरदोई में मुसलमानों के रेलवे गेटमैन पर हमला करने का दावा गलत, आपसी झगड़े का वीडियो गलत दावे से वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False