अवधेश प्रसाद अयोध्या में एक दलित महिला का शव मिलने से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो रहे थें, जिसे हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

अभी हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को GST में बड़े बदलावों की घोषणा की थी। जिसके बाद नई जीएसटी दरों को 22 सितंबर से लागू किया जा रहा है। इनमें अधिकांश रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी तो कुछ वस्तुएं महंगी भी हो जाएंगी। इसी से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो क्लिप वायरल किया जा रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में रेट काम किए जाने के कारण वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े। यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है।
GST रेट में कमी के बाद मेरे विपक्षी दोस्तो का हाल
https://vimeo.com/1118753354?fl=pl&fe=sh
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड का उपयोग किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया हाउस द्वारा समाचार रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें बताया गया था कि अवधेश प्रसाद के रोने का वीडियो फरवरी 2025 का है जब वो एक दलित महिला का शव मिलने से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े थें। हमें 2 फरवरी 2025 को नेशनल हेराल्ड द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट मिली। इसमें हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक तस्वीर को इस्तेमाल के तौर पर देखा। जबकि रिपोर्ट के अनुसार, अवधेश प्रसाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े, जो 22 वर्षीय दलित महिला की कथित हत्या के मुद्दे पर बात करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसका शव 1 फरवरी 2025 को अयोध्या में एक नहर में मिला था। इसमें आगे बताया गया है कि प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि वह इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि, “अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

2 फरवरी 2025 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रो पड़े , उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या में बलात्कार और हत्या की शिकार 22 वर्षीय दलित महिला के परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह अपनी सीट से इस्तीफा दे देंगे।”
इसी जानकारी के साथ हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 3 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक और न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट थे। इसके अनुसार, “समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 22 वर्षीय दलित महिला की कथित हत्या पर चर्चा करते हुए रो पड़े थें।“

और पड़ताल किए जाने पर हमें अवधेश प्रसाद द्वारा उनके एक्स अकाउंट पर साझा किया गया उसी वीडियो का एक संस्करण भी मिला, जिसे 2 फरवरी 2025 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन से यह ज्ञात होता है कि अयोध्या में एक दलित महिला के शव मिलने पर प्रसाद रो पड़े थें।
दलित युवती की हत्या मामला
3 फरवरी 2025 को प्रकाशित बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के अयोध्या में 22 साल की एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया था। परिवार के मुताबिक़, महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और मृतिका की आँखें निकाल ली गईं थीं। परिवार का कहना था कि उसके शरीर की हड्डियां भी टूटी हुई थीं और शव रस्सी से बंधा हुआ था। तब विपक्षी नेताओं ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थें। इसी घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता और फ़ैज़ाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद सार्वजनिक रूप से रोते दिखाई दिए थें। जिसमें प्रसाद ने कहा था कि इंसाफ़ नहीं हुआ तो वह अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में सपा सांसद अवधेश प्रसाद जीएसटी की रेट में कमी होने पर नहीं रो रहे थें। उनका यह वीडियो सात महीने पुराना है, जब यूपी के अयोध्या में 22 साल की एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने के बाद वो इस तरह रो पड़े थें। उनके उसी समय के वीडियो को भ्रामक रूप में साझा किया जा रहा है।

Title:जीएसटी रेट को लेकर नहीं रोए थें सपा सांसद अवधेश प्रसाद, वायरल वीडियो की कहानी कुछ और है…..
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
