उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 25 अगस्त को किसान एक्सप्रेस के साथ हादसा हुआ जिसमें रेल दो हिस्सों में बंट गई। इस बीच सोशल मीडिया पर किसान एक्सप्रेस के रेल हादसे का बताकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में रेल की पटरी पर भारी संख्या में पत्थर और सरिये रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उसी पटरी का वीडियो है जहां से किसान एक्सप्रेस गुजर रही थी, और पटरी पर रखे इन पत्थरों की वजह से ही रेल हादसा हुआ है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जब 93% वाले घर बैठेंगे 33% और 63% वाले नौकरी करेंगे तो यही हाल होगा!? यूपी के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होते होते बचा, फिरोजाबाद से जलवा जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्से में बट गई!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की हुई मिली। यहां पर वायरल वीडियो वाले क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो को 3 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया है। इससे ये बात तो साफ है कि वायरल वीडियो लगभग एक साल पुराना है।

खबर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। खबर के अनुसार ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए साजिश की गई थी। रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे की छड़ें रखी मिली हैं। लोको पायलट की समझदारी से यह हादसा टल गया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर हमें 2 अक्टूबर 2023 को छपी आजतक न्यूज की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो राजस्थान में उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का है। वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही थी, इसी बीच ट्रेन के ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए। ड्राइवर ने उतर कर देखा तो रेल की पटरी पर पत्थर और सरिये रखे हुए थे।

एएनआई एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान के एक्स हैंडल से इस घटना के वीडियो को पोस्ट कर जानकारी दी गई है। इससे ये साफ है कि घटना पुरानी और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की है।

बिजनौर में किसान एक्सप्रेस रेल हादसा-

25 अगस्त को बिजनौर में किसान एक्सप्रेस रेल हादसा हुआ था। खबरों के अनुसार, एक टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। ये ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद जा रही थी। ट्रेन बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी लेकिन अचानक से इसकी कपलिंग टूट गई।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे होने का वीडियो उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की पुरानी घटना है। इसका बिजनौर में हुए किसान एक्सप्रेस रेल हादसे से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:रेलवे ट्रैक पर पत्थरों का वीडियो उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की पुरानी घटना है, यह बिजनौर रेल हादसे से संबंधित नहीं…

Written By: Sarita Samal

Result: False