मानसून के मौसम में देश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। गुजरात के कई इलाकों में तो हालात काफी खराब हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें किसी रिहायशी इलाके में पानी का जबरदस्त बहाव देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि वहां से नदी बह रही हो। बहाव इतना तेज है कि जबरदस्त जलभराव का ये वीडियो गुजरात का है।

वायरल वीडियो के साथ सूजर ने लिखा है- गुजरात में हुई भारी बारिश से चारों तरफ पानी पानी देखने को मिला, कई जिलों में बारिश का हाईलाइट जारी कर दिया गया है, बारिश रहमत भी है और कहरभी

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें एक एक्स यूजर के अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 30 जून को अपलोड किया गया था। जानकारी दी गई है कि ये वीडियो जोधपुर का है।

इसके अलावा यूट्यूब पर भी एक्शन इंडिया लाइव नाम के एक चैनल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि ये वीडियो जोधपुर का है। चैनल ने इस वीडियो को 29 जून को अपलोड किया था।

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें एक मंदिर दिखा। जिसमें दूधेश्वर महादेव मंदिर लिखा है। इसकी मदद लेते हुए हमने जोधपुर दूधेश्वर महादेव मंदिर लिख कर गूगल मैप पर सर्च किया। सर्च करने पर हमें गूगल मैप पर यह मंदिर दिखाई दिया।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और गूगल मैप में दिख रहे जगह का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो जोधपुर का है। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये राजस्थान के जोधपुर का इसी साल जून का वीडियो है, गुजरात का नहीं।

Avatar

Title:जोधपुर में हुए जलभराव का पुराना वीडियो अब गुजरात के नाम से वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False