यह वीडियो गुरुग्राम में चल रही हिंसा से संबन्धित नहीं है। यह दिल्ली के नांगलोई का वीडियो है।

गुरुग्राम हिंसा को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप पुलिस को कुछ लोगों की भीड़ पर लाठी बरसाते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि गुरुग्राम में हुई हिंसा में सीआरपीएफ दंगाइयो पर लाठीचार्ज कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, #CRPF की लाठी| तोड़ देगी सब की काठी| अब दंगाईयो की खैर नहीं #CRPF is in action in #GuruGramViolence

ट्वीटर

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 30 जुलाई को झी न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है, दिल्ली में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हंगामा हो गया। भीड़ ने पुलिस और कई वाहनों पर पथराव किया। इस वजह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

आर्काइव लिंक

30 जुलाई को प्रकाशित ए.बी.पी न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और नांगलोई थाना के थाना प्रभारी के बयान पर इनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हुई है। इसमें बताया गया है कि ताजिया जुलूस में शामिल लोग उनके तय रूट से अलग रास्ते से जा रहे थे इसलिये पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की। उसी दौरान लोगों ने पुलिस से जबरन धक्का- मुक्की की, पत्थरबाजी की। उनमें से एक शख्स ने थाना प्रभारी पर चाकू से वार भी किया और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुये थे।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो दिल्ली के नांगलोई का है। वहाँ मुहर्रम के मौके पर निकली ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ पर लाठीचार्ज किया था।

Avatar

Title:दिल्ली में ताजिया जुलूस पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के वीडियो को गुरुग्राम हिंसा का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False