
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, उसमें आप काफी सारी गाड़ियों को रास्ते पर खड़े हुये देख सकते है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर नमाज अदा करते हुये दिख रहे है व आप बैकग्राउंड में अजान की आवाज़ भी सुन सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंगलैंड का है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,
“ये इंग्लैंड हैं। द ग्रेट ब्रिटेन। ये दुनियां को सेक्यूलरवाद क़ा पाठ पढ़ाया करता था। आज वहीं सेक्यूलरवाद के कारण इसके आंखों से आंसुओं के बजाय खून बहा रहा हैं। ” दुनिया को जातिवाद में बांटा, उदाहरण भारत का लेलो।” जैसी करनी वैसी भरनी।“
(शब्दशः)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो तुर्की स्थित इस्तांबुल का है। इस वीडियो का इंगलैंड से कोई संबन्ध नहीं है।
जाँच की शुरुवात हमने वीडियो को बारीकी से देखकर की। उसमें हमें कई सारी दुकानें दिख रही है। वीडियो में दिख रही दुकानों के नाम को ध्यान से पढ़ने पर हमें उनके से एक दुकान पर “Şahin Ticaret” नाम किल्हा हुआ दिखा ।
हमने इस नाम की जाँच गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, नतीजतन हमें गूगल पर तस्वीर में दिख रही दुकान तुर्की के इस्तानबुल में मौजूद मिली।
इसके बाद हमने उपरोक्त तस्वीर में दिये गये दुकान के पते को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर उसका स्ट्रीट व्यूह देखा। हमें उसमें वीडियो में दिख रही सारी दुकानें देखने को मिली।
आप नीचे दी गयी तस्वीरों में वीडियो में दिख रही सारी दुकानों को देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो का इंगलैंड से कोई संबन्ध नहीं है ये वीडियो तुर्की से है। ।
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है|

Title:इस्तांबुल की सड़क पर नमाज अदा करने के वीडियो को इंग्लैंड का बता साझा किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
