
वर्तमान में देशभर में हो रही भारी वर्षा के चलते सोशल मीडिया पर विभिन्न राज्यों के अलग-अलग हिस्सों से इसके कारण हो रही प्राकृतिक आपदा के वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रहीं हैं, इनमें से कुछ अद्भुत दृश्यों जैसे कि किस तरह पानी बढ़ जाने व बाढ़ के चलते नदियों के तट बंद टूट जाने के पश्चात इन नदियों से मगरमच्छ गावों व शहरों की सड़कों पर देखे जा रहें है | ऐसा ही एक बहुचर्चित वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ एक औरत पर हमला करते हुए देखा जा सकता है | आगे इस वीडियो में मगरमच्छ इस औरत को अपने जबड़े में पकड़कर पानी में खींच देता है | इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उड़ीसा स्थित देवी नदी से है जहाँ मगरमच्छ ने इस महिला पर हमला किया |
यूट्यूब पर फैलाये जा रही वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि
“उड़ीसा के कटक स्थित देवी नदी में मगरमच्छ ने किया हमला..बचके रहिये |”
इस वीडियो को फेसबुक पर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान ने अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा करते हुए कहा है कि
यह वीडियो जयपुर में तोडाराइसिंह के बीसलपुर बांध से है |
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच में पाया कि मगरमच्छ के महिला पर हमला करने का वीडियो मेक्सिको से है | इस वीडियो इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है |
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से किया जिसके परिणाम से हमें वर्ल्ड स्टार हिप हॉप नामक एक वेबसाइट पर यह वीडियो उपलब्ध मिला | इस वीडियो को २४ जुलाई २०२१ को इस वेबसाइट पर अपलोड करते हुए लिखा गया है कि यह घटना २१ जुलाई २०२१ की है और यह घटना मेक्सिको के टैम्पिको से है जहाँ लागुना डेल कार्पिन्टेरो के तट पर एक मगरमच्छ ने एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली, ये तब हुआ जब ये महिला तट के ठीक बगल पर कथित तौर पर कपड़े धो रही थी ।
आगे हमने टैम्पिको की लोकेशन ढूँढी जिसके परिणाम से हमें लागुना डेल कार्पिन्टेरो मेक्सिको में स्थित मिला | टैम्पिको मेक्सिको के तमाउलिपास राज्य के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक शहर और पोर्ट है। आगे कीवर्ड सर्च करने पर हमें रिविएरा-माया-न्यूज़.कॉम की वेबसाइट पर एक और खबर मिली | इस खबर के अनुसार फायरमैन और नागरिक सुरक्षा के कर्मचारियों ने मगरमच्छ द्वारा हमला करने वाली महिला का शव बरामद कर लिया है, हमला एक लैगून (LAGOON) के किनारे पर हुआ था, जब महिला कथित तौर पर कपड़े धो रही थी | यह महिला ५० साल की बताई गयी है जो स्थानीय निवासी थी, कहा जा रहा है कि जिस वक़्त यह महिला तट पर अपने कपड़े धो रही थी उसी वक़्त मगरमच्छ ने इस महिला पर हमला किया था |

इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में मेक्सिको में घटी हालिया घटना है और इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है |
आगे यह जानने के लिए की उड़ीसा में ऐसी कोई घटना हुई है या नहीं, हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें २२ जुलाई २०२१ को कनक न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित एक खबर मिली | इस खबर के अनुसार देवी नदी में कई बार मगरमच्छ देखे गये है | २२ जुलाई को भी नदी में एक मगरमच्छ को देखा गया था जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों ने आस पास के स्थानीय लोगों को नदी में जाने से मना किया और सावधानी परखने की सलाह दी | खबर में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मगरमच्छ को गोविंदपुर थाना के पास भी देखा गया है |
तदनंतर गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि देवी नदी उड़ीसा में गोविंदपुर इलाके में है, फैक्ट क्रेसेंडो ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत कांस्टेबल लेंका से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देवी नदी से नहीं है | “देवी नदी में किसी मगरमच्छ के महिला पर हमला करने की कोई खबर हमारे पास नहीं आई है | वायरल हो रहे वीडियो का देवी नदी से कोई संबंध नहीं है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मेक्सिको में हुई एक घटना का है जहाँ एक मगरमच्छ ने एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी | इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है |
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. वर्ष 2011 में जापान में आई सुनामी के वीडियो को वर्तमान चीन में आई बाढ़ का बता वायरल किया जा रहा है।
३. कर्नाटक के दांदेली में सड़क पर मगरमच्छ के चलने के वीडियो को महाराष्ट्र के चिपलून से बताया जा रहा है|

Title:मेक्सिको में मगरमच्छ के महिला पर हमला करने के वीडियो को भारत का बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
