अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प २४-२५ फरवरी को भारत का दौरा कर रहे थे | उनके भारत दौरे के बीच में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | इसमें डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने वाला एक शख्स बच्चों के साथ किंडरगार्टन में खेलता हुआ नजर आ रहा है | फिर जैसे ही उनका एक साथी उनके पास आता है, "ट्रम्प", एक टॉडलर (छोटे बच्चे) की तरह, जमीन पर लोट फोट कर ज़िद करने लगते है | लोग उत्सुक हैं कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति वास्तव में ऐसा कर सकते हैं | कुछ सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर २६ हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया गया है |

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात में हमें इस वीडियो पर कॉमेडी सेंट्रल का लोगो नज़र आया | हमने इस वीडियो को यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें १२ मई २०१७ को कॉमेडी सेंट्रल यू.के द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “द प्रेसिडेंट गोस बेक टू स्कूल- द प्रेसिडेंट शो | कॉमेडी सेंट्रल” इस वीडियो के हमें पता चलता है कि यह वीडियो एक टीवी शो का हिस्सा है |

इस सीरियल के बारें में अधिक जाँच करने पर हमें टाइम मैगज़ीन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली | इसके अनुसार, एंथनी अतामानुइक नामक व्यक्ति कॉमेडी सेंट्रल पर 'द प्रेसिडेंट शो' में ट्रम्प की भूमिका निभाते हैं | इस एपिसोड में, वह छोटे बच्चों के स्कूल का दौरा करता है और बच्चों में बच्चों की तरह व्यवहार करना शुरू कर देता है | जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति" आखिरकार उन्हें लेने के लिए आते हैं, तो "ट्रम्प" एक बच्चे की तरह रोने लगते हैं | यह सब एक मजाक है |

टाइम मैगज़ीन | आर्काइव लिंक

The President Show

यह सीरीज २०१७ में एंथनी अतामानुइक द्वारा बनाई गई थी, जो डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे अच्छी नकल करने के लिए जाने जाते हैं | डोनाल्ड ट्रम्प पर विभिन्न व्यंग्यपूर्ण स्किट इसमें बनाए गए हैं | कॉमेडी सेंट्रल चैनल पर इस सीरीज के कुल २० एपिसोड और ४ विशेष एपिसोड प्रसारित किए गए थे |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो में दिखाए गये प्रेसिडेंट अमेरिका के असली प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प नहीं है| यह कॉमेडी सेंट्रल चैनल पर व्यंग्य सीरीज 'द प्रेसिडेंट शो' के एक एपिसोड का हिस्सा है | वीडियो में दिखाई देने वाला कलाकार डोनाल्ड ट्रम्प की नकल कर रहा है, जिनका नाम एंथनी अतामानुइक है |

Avatar

Title:वीडियो एक कलाकार का है जो डोनाल्ड ट्रम्प की नक़ल कर रहें हैं।

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False