११ जून २०१९ को मोहम्मद हासन अंसारी नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि ग्रेटर नोएडा- दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर के पास 130 मीटर रोड पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाश दूसरी कार में सवार को दिखा रहा है हथियार,आई10 कार सवार ने डर से भगाई कार,लाइव वीडियो |” वीडियो २४ सेकंड लंबा है, और दो कारों को एक दूसरे के समानांतर दौड़ते हुए देखा जा सकता है | बायीं ओर की कार से एक आदमी को खिड़की से बाहर अपने धड़ को निकालते हुए देखा जा सकता है और दूसरी कार के चालक को इशारा करते हुए एक बंदूक जैसा हथियार दिखाता है | विडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य ग्रेटर नॉएडा का है और वह ऐसे ही दिनदहाड़े बदमाश दूसरी यात्रियों को हथियार दिखा रहे है | यह विडियो सोशल में पर काफ़ी चर्चा में है |

आर्काइव लिंक

क्या वास्तव में नॉएडा में दिन दहाड़े लोगों को हथियार दिखाकर धमकाया जाता है? क्या है इस विडियो की सच्चाई? हमने जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने उपरोक्त विडियो को इनविड में कीफ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च से की | परिणाम से हमें यह विडियो कहीं पर भी नहीं मिला | हमने यू-ट्यूब पर अलग अलग कीवर्ड्स के माध्यम से इस विडियो को ढूँढा, परंतु हमें इस विडियो से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला | इसके पश्चात हमने इस विडियो को ट्विटर वायरल मैसेज के साथ ढूँढा | परिणाम से हमें ११ जून २०१९ को अंशुमन नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा अपलोड किया गया वायरल विडियो मिला है |

https://twitter.com/Anshuma47878189/status/1138423225501663232

आर्काइव लिंक

उपरोक्त ट्वीट के नीचे हमें उत्तर प्रदेश पुलिस व नॉएडा पुलिस के द्वारा की गयी एक कमेंट दिखाई दी | नॉएडा पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट वायरल विडियो से संबंधित था | ट्वीट में लिखा गया है कि “यह एक वीडियो शूट है जो कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा उनके यू-ट्यूब चैनल के लिए किया जा रहा था | यह किसी डकैती के प्रयास से संबंधित नहीं है | जनता में उपद्रव पैदा करते हुए उनके कृत्य के लिए उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है | @Uppolice @sspnoida @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut”

आर्काइव लिंक
नॉएडा पुलिस ने इस बयान को हिंदी में भी कमेंट किया है | ट्वीट में लिखा गया है कि “सड़क पर कार सवार युवक हाथों में अवैध हथियार लेकर दूसरी कार सवार युवक को धमकाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है | इसके संबंध में एसएचओ कासना द्वारा जांच कर अवगत कराया की दोनों कार सवार आपस में मित्र है तथा स्टंटबाजी कर रहे है | वायरल विडियो के सम्बन्ध में थाना कासना आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है |”

आर्काइव लिंक

इस ट्वीट के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी हमें एक ट्वीट मिला | उन्होंने नॉएडा पुलिस के ट्वीट का उत्तर देते हुए कहा कि “@noidapolice कृपया इसे देखें |”

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पुलिस द्वारा दिए गए बयान से यह कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो एक यू-ट्यूब चैनल के लिए बनाया गया था |

Avatar

Title:क्या नॉएडा में दिनदहाड़े कार सवार बदमाश ने दूसरी दौड़ती कार में सवार यात्रियों को दिखाया हथियार?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False