
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भगवान राम को डेडिकेट किए गए गाने बज रहे हैं। और इस दौरान एक महिला तलवार से अपना करतब दिखाती नज़र आ रही हैं। अब इस वीडियो को शेयर करके कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये महिला राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी~ द्वारा तलवारबाजी दिखाई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला । ये अकाउंट निकिताबा राठौड़ यूजर की प्रोफाइल है। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 22 जनवरी को यह वीडियो शेयर किया गया था।
निकिताबा राठौड़ के करीब 55 हज़ार फॉलोवर्स है।
निकिताबा राठौड़ की और एक वीडियो अपलोड है । जिसमें वो वायरल वीडियो में पहनी साड़ी में दिख रही है। और उनका चेहरा दिख रहा है। निम्न में अन्य वीडियो देखें।
निकिताबा राठौड़ की तलवारबाजी के अन्य वीडियो को निम्न में देखा जा सकता है।
अपनी खोज में आगे आगे हमने निकिताबा राठौड़ की तुलना राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी की तस्वीर से की। जिससे ये स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो में तलवारबाजी करती महिला राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं हैं।

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने निकिताबा से संपर्क किया। उन्होंने हमसे इस बात की तस्दीक की कि वीडियो में दिख रही महिला वही हैं, राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं हैं।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल वीडियो में दिख रही महिला राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं, बल्कि गुजरात की निकिताबा राठौड़ हैं।

Title:तलवारबाजी करती यह महिला राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं हैं, दावा फर्जी…
Written By: Saritadevi SamalResult: False
