AI जेनरेटेड वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई PM द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने की वास्तविक घोषणा के रूप में गलत दावे से फैलाया जा रहा है।

बीते रविवार (14 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार, यह हमला यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। इस हमले में शामिल दोनों आरोपी आपस में पिता–पुत्र थे, जिसमें से एक की उम्र 50 वर्ष और दूसरे की 24 वर्ष थी। इसी संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि, पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी नावेद अकरम को हालिया आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और पाकिस्तानियों के लिए सभी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यानी दावा किया जा रहा है कि बोंडी बीच हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने की घोषणा कर दी है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है…
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी इस्लामिक आतंकवादी द्वारा हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीज़ा रद्द करने का फ़ैसला लिया है।पूरी दुनिया इनसे परेशान है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में संबंधित कीवर्ड से सर्च करना शुरू किया। यह पता लगाया कि क्या वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ऐसी कोई भी घोषणा की है। लेकिन हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
फिर हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 3 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया की संसद की आधिकारिक वेबसाइट पर मिला। हमने देखा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य वायरल क्लिप से मेल खाते हैं। जबकि पूरा वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें प्रधानमंत्री अल्बनीज क्लाइमेट चेंज बिल से जुड़े सवालों के जवाब देते हैं।
आगे सर्च करने पर हमें The Guardian की 3 अगस्त 2022 की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल दिखाई देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार लेबर पार्टी से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ग्रीन्स पार्टी के साथ जलवायु परिवर्तन विधेयक पर सहमति का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई न्यूज आउटलेट The Sydney Morning Herald की 3 अगस्त 2022 की रिपोर्ट में एंथनी अल्बनीज की वायरल वीडियो से मेल खाती हुई तस्वीर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा था कि संघीय संसद इस बात के प्रमुख पहलुओं पर काम करेगी कि संसद में स्वदेशी लोगों की ‘वॉयस’ कैसी होगी और राष्ट्रीय जनमत संग्रह कब कराया जाएगा।
इन सभी के अलावा हमने वायरल वीडियो का बारीकी से अध्ययन किया। यह पाया कि अल्बनीज़ के होंठों की हरकत और ऑडियो में विसंगतियां दिखाई दे रही हैं। आवाज़ भी अस्वाभाविक लग रही थी, जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि हो न हो यह क्लिप कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी (AI) उपकरणों के उपयोग से बनाई गई हो।
इसलिए वीडियो की प्रामाणिकता की अधिक पुष्टि के लिए, हमने Hiya के डीपफेक ऑडियो डिटेक्टर का उपयोग करके वीडियो का विश्लेषण किया , जिससे पता चला कि वॉयस ट्रैक कृत्रिम रूप से निर्मित है। इस प्रकार से यह सिद्ध हो गया कि यह एक डीपफेक वीडियो है, वास्तविक फुटेज नहीं।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का ऐलान नहीं किया है। उनके वायरल वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। जबकि मूल वीडियो में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में क्लाइमेट चेंज बिल से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। उनके पुराने वीडियो को AI से तैयार कर हालिया व भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है।
Title:ऑस्ट्रेलियाई PM द्वारा बोंडी बीच हमले के बाद पाकिस्तानी वीजा रद्द करने की घोषणा करने वाला एआई-जनरेटेड वीडियो, भ्रामक रूप में वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered


