गड्ढों वाली सड़क का ये वीडियो लखनऊ का नहीं, बल्कि चीन का है….

Misleading Political Social

सोशल मीडिया पर एक सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गड्ढ़ों से भरी एक उबड़-खाबड़ सड़क पर गाड़ी चलती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ का है। जिसे सच मानते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। 

वाय़रल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुस्कुराइए आप उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी लखनऊ में हैं। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। तो हमें एक साइन बोर्ड दिखाई दिया , जो चीनी भाषा में लिखा है।

आगे की पड़ताल में हमें Daily Content नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 जुलाई 2020 को वीडियो अपलोड मिला। जिसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो चीन का है। कैप्शन में लिखा है चीन में बड़े-बड़े गड्ढे। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें सिनेमा टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 12 जुलाई 2020 को अपलोड वीडियो में इसे चीन का बताया गया है। Cars With Pothole नाम के चैनल पर भी वीडियो को चीन का बताया गया है। 

इसके अलावा ये वीडियो हमें एक चाइनीज वेबसाइट पर भी मिला। यहां इस वीडियो को 16 जून 2020 को शेयर किया गया है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो का भारत से और न ही लखनऊ से कोई संबंध है। वीडियो पुराना है और चीन का है।

Avatar

Title:गड्ढों वाली सड़क का ये वीडियो लखनऊ का नहीं, बल्कि चीन का है….

Written By: Saritadevi Samal 

Result: Misleading