
सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा ह। जिसमें स्कूल ड्रेस पहने दो लड़कियों को एक बाउंड्री वॉल से कूदते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को असली समझ कर यूजर्स शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में लड़कियां बाउंड्री वॉल कूदने के बाद अपनी यूनिफॉर्म बदलती हैं । दोनों ने यूनिफॉर्म के नीचे वन-पीस ड्रेस पहन रखी है। इसके बाद गली में कार से एक लड़का आता है और दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर चला जाता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अब आप ही बताओ इनको कैसे पढ़ाये कैसे बचाये
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें 3RD EYE नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला।
यहां पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है। वीडियो को 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।
जांच में आगे हमने चैनल के वीडियो के साथ दी गई जानकारी पर नजर डाली। वीडियो के नीचे एक डिस्क्लेमर दिया गया है। जिसमें साफ लिखा गया है कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी वीडियो डाले जाते हैं। चैनल पर वीडियो मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाए जाते हैं।
इस चैलन के पेज पर वायरल वीडियो जैसे सीसीटीवी फुटेज के और भी कई वीडियो मौजूद हैं। प्रकाशित वीडियो के हर डिस्क्लेमर में ये जानकारी दी गई है कि वीडियो मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाए जाते हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, लड़कियों के स्कूल से बंक मार कर बाउंड्री वॉल कूदकर बाहर निकलने का वायरल वीडियो असली नहीं है, बल्कि स्क्रिप्टेड है।

Title:बाउंड्री वॉल कूदकर स्कूल बंक मारती लड़कियों का ये वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
