बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर पिटाई की घटना का वीडियो भारत का बताकर वायरल…

False International

वायरल वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज जिले की है, जब एक मुस्लिम आदमी ने एक अन्य मुसलमान शख्स के साथ मारपीट की थी। न तो यह घटना भारत की है और न ही इसमें सांप्रदायिकता का कोई संबंध है।

इंटरनेट पर सांप्रदायिक दावे से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़ कर उसपर हमला कर देता है। इस बीच वहां पर मौजूद कुछ लोग शख्स का बचाव करते हुए दिखाई देते हैं। यूज़र्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसे भारत में हुई घटना बताया है साथ ही दावा किया है कि दाढ़ी पकड़ कर पिटाई करने वाला शख्स एक हिंदू है। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा! नफरत समाज में किस कदर जहर बन चुकी है वो अब हर कदम पर दिखने लगी है।मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है। वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार हो कर मोब लिंच हो सकता है! सबसे अफसोस कि बात तो ये है कि इस नफरत को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है!

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए कीफ्रेम निकाल कर और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें बांग्लादेश की एक न्यूज़ वेबसाइट ‘देश टीवी’ पर एक रिपोर्ट मिली। इसे 25 जून 2025 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “मामला मानिकगंज जिले के घियोर उपजिला बस स्टैंड क्षेत्र का है। जहां पर कंप्यूटर व्यवसायी अली आजम मानिक पर नसीम भुइयां नाम के एक ग्राहक ने हमला कर दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत घियोर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि वो आजम माणिक घियोर बस स्टैंड पर “माणिक कंप्यूटर” नाम से दुकान चलाते हैं। आरोपी नसीम भुइयां अक्सर अपने कई कामों के लिए दुकान पर आता था और बिना बिल चुकाए ही चला जाता था। जब पीड़ित उससे बिल भरने को कहता था, तो वो उसे धमका कर चला जाता था और दुकान बंद करवा देने की धमकी देता था।

सर्च करने पर हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट जागो न्यूज 24 की वेबसाइट पर 24 जून 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दिए। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बांग्लादेश के मानिकगंज के घिओर उपज़िला की थी, जहां नसीम भुइयां नाम के एक शख्स ने घिओर बस स्टैंड पर ‘मानिक कंप्यूटर’ नाम की दुकान चलाने वाले अली आजम मानिक के साथ मारपीट की थी। नसीम भुइयां घिओर का ही रहने वाला है, जो अलग-अलग कामों के बहाने अली आजम की दुकान पर आता था और बिना पैसे दिए चले जाता था। बीते 23 जून की रात को वह फिर से अली आजम की दुकान पर गया। अली दूसरे ग्राहक के काम में व्यस्त था, इसलिए उसने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा। इससे नसीम भड़क गया और उसने दुकानदार अली की दाढ़ी पकड़कर मारना शुरू कर दिया। घटना को देखते वहां मौजूद अन्य लोग आए और उसे बचाकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जबकि रिपोर्ट में नसीम भुइयां का बयान भी मौजूद था। नसीम ने अली आजम पर ज्यादा पैसे मांगने का आरोप लगाया था। नसीम भुइयां के अनुसार, मानिक कंप्यूटर एंड ट्रेनिंग सेंटर के मालिक मो. अली आजम मानिक ने ज्यादा पैसे की मांग की थी। जब उसने इसका विरोध किया तो अली आजम मानिक ने उसे अपशब्द कहे, जिसके बाद उसने अली के साथ मारपीट की।

इसके अलावा हमें और भी बांग्लादेशी मीडिया की वेबसाइट पर इस घटना को लेकर ख़बरें प्रकाशित मिली। इन सभी के अनुसार वायरल वीडियो को बांग्लादेश के मानिकगंज जिले में हुई घटना का बताया गया है और दोनों ही शख्स को मुस्लिम बताया गया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है और इसे फर्जी सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि, जिस शख्स को दाढ़ी खींच कर हमला करते हुए दिखाया जा रहा है वो मुस्लिम है। यह घटना भारत की भी नहीं है बल्कि बांग्लादेश के मानिकगंज की है, जहां पर नसीम भुइयां नाम के एक शख्स ने घिओर बस स्टैंड पर एक दुकान चलाने वाले अली आजम मानिक के साथ मारपीट की थी। उसी वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर पिटाई की घटना का वीडियो भारत का बताकर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply