
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस में आग लगी है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कानपुर में यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 200 लोग जिंदा जल गए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कानपुर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग लगभग 200 लोग जिंदा जलकर राख हो..
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 15 जनवरी को पब्लिश हुए इस खबर में बताया गया कि महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस में वृंदावन में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो की खबर कई न्यूज रिपोर्ट्स में भी मिलीं।ये खबर यहां,यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को मथुरा जिले के वृंदावन शहर में पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। खबरों के मुताबिक ये बस तेलंगाना से करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर तीर्थयात्रा पर निकली थी। 14 जनवर की शाम ये श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर के लौट रहे थे। वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचने के बाद कई श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने चले गए, लेकिन एक श्रद्धालु बस में रुक गया और बीड़ी पीने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी के चलते बस में आग लग गई। मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी 60 वर्षीय ध्रुपति के रूप में हुई है।
इसके अलावा ये वायरल वीडियो हमें ‘न्यूज 24’ के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक पोस्ट में भी मिला।15 जनवरी 2025 के इस पोस्ट में वीडियो पर लिखा है कि मथुरा में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कानपुर में बस जलने के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी है।मथुरा के वृंदावन में तेलंगाना से आई टूरिस्ट बस में सिगरेट से आग लग गई थी, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और एक यात्री की मौत हो गई थी।

Title:बस में लगी भीषण आग का ये वीडियो कानपुर का नहीं है, मथुरा का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
