वायरल वीडियो लद्दाख में चल रही अशांति से सम्बंधित नहीं है, यह नेपाल में हुई प्रदर्शन का वीडियो है।

बीते कुछ दिनों से लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई थी। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक इमारत में तोड़फोड़ करते और प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को लद्दाख में हाल के प्रदर्शन का बता कर शेयर किया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि लद्दाख में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सार्वजनिक संपत्ति तक को नुकसान पहुंचाई। वहीं वीडियो के शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा है कि…
ये नेपाल नहीं लद्दाख है, सरहदे बदलती है संघर्ष नहीं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें वीडियो में दिख रही इमारत के ऊपर जिल्ला प्रशासन कार्यालय लिखा हुआ दिखाई दिया।

इसके बारे में खोज किये जाने से यह पता चला कि नेपाली भाषा में जिला को जिल्ला लिखा जाता है।

अब हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें नेपाल में हुए एक विरोध प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरों वाला एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला। यह पोस्ट नेपाली मीडिया Synergy FM की तरफ से किया गया था। इसके अनुसार, ये तस्वीरें नेपाल के चितवन ज़िले में प्रशासनिक कार्यालय में हुई तोड़फोड़ को दर्शाती हैं।
हमें यूट्यूब पर भी वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इसमें यह बताया गया है कि चितवन के सीडीओ दफ्तर में प्रदर्शन हुआ था।
द काठमांडू पोस्ट के एक्स अकाउंट पर इस घटना से सम्बंधित एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि, “चितवन में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालयों में आग लगाई, भटभटेनी में लगी आग अब भी काबू में नहीं पुलिस ने बताया कि चितवन जिले में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जिला प्रशासन कार्यालय और उससे सटे चुनाव कार्यालय में आग लगा दी। जिला न्यायालय, भू-राजस्व और सरकारी वकीलों के कार्यालयों में आग लगा दी गई, जिससे दस्तावेज़ नष्ट हो गए। भरतपुर और अन्य इलाकों में नगरपालिका और वार्ड कार्यालयों पर भी हमला किया गया। नेपाली कांग्रेस, यूएमएल और माओवादी केंद्र दलों के स्थानीय कार्यालयों में आग लगा दी गई। भरतपुर के भटभटेनी सुपरमार्केट में मंगलवार शाम लगी आग बुधवार सुबह भी काबू में नहीं आ पाई।”
हमारे द्वारा गूगल मैप्स पर ढूंढ़ने पर चितवन जिले के जिला प्रशासन कार्यालय की कई तस्वीरें मिलीं, जो वायरल वीडियो में दिख रही इमारत से मिलती हुई दिखाई देती है। इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो लद्दाख का है ही नहीं यह नेपाल के चितवन में हुए प्रदर्शन का वीडियो है।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो का लद्दाख में हुए हालिया प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो नेपाल के चितवन जिले का है जहां पर प्रदर्शन किए गए थें। इसलिए वायरल दावा पूरी तरह भ्रामक साबित होता है।

Title:नेपाल के चितवन ज़िले में प्रशासनिक कार्यालय में हुई तोड़फोड़ का वीडियो, लद्दाख के हालिया प्रदर्शन का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
